वर्ष प्रतिपदा पर होगा संघ का महत्वपूर्ण आयोजन, समय से पहले अपना स्थान सुरक्षित करें 

नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं शारिरिक प्रधान प्रकट कार्यक्रम का आयोजन रविवार को शाम 4:45 से दशहरा मैदान पुलिस लाइन में आयोजित होगा। वर्ष प्रतिपदा के इस उत्सव में स्वंयसेवक सर्वप्रथम आद्य सरसंघचालक प्रणाम करेंगे। प्रकट कार्यक्रम में स्वंयसेवक विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम जैसे गण समता,सामूहिक समता,पद विन्यास,दंड के प्रयोग के साथ योग एवं आसान के सामूहिक प्रयोग का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर घोष दल द्वारा विभिन्न रचनाओं का वादन भी किया जाएगा। देवास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह आयोजन महत्वपूर्ण है कि यहां बहुत कुछ अनुशासित के साथ सीखने से लेकर देखने के लिए होता है। बच्चों से लेकर युवा और वरिष्ठ तक इस आयोजन में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाते हैं तो देखने के लिए भी पहले से ही स्थान सुरक्षित कर ले क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

    You may have missed