अभाविप का 5 दिवसीय नगर खेल महाकुंभ का समापन, 1400 विद्यार्थियों ने हिस्सा

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवास नगर द्वारा खेलो भारत के माध्यम से आयोजित पांच दिवसीय नगर खेल महाकुंभ का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। अ.भा.वि.प के नगर मंत्री दक्ष यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवास द्वारा खेलो भारत के माध्यम से 5 दिवसीय नगर खेल महाकुंभ का शुभारंभ 27 जनवरी से हुआ था। जिसमें नगर के अलग-अलग विद्यालयों के 1400 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता जैसे कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकशी, और जम्प रोप में भाग लिया। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 31 जनवरी को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अ.भा.वि.प के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं विशिष्ट अतिथि खो-खो विश्व विजेता सचिन भार्गो उपस्थित थे।

You may have missed