नूतन हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य विष्णु वर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि

देवास। देवास में सिद्धांत नीति और शिक्षा क्षेत्र में अपने कार्य शैली और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाने वाले विपरीत समय में भी अपने विचारधारा नहीं बदलने वाले नूतन हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य विष्णु वर्मा को पीएचडी की उपाधि मिली। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अंतर्गत श्री वर्मा ने अपने विषय, नर्मदा शिप्रा जल उद्वहन परियोजना का भौगोलिक विश्लेषण पर  आरआर  गोरास्या के मार्गदर्शन में अपना शोध ग्रंथ प्रस्तुत किया। श्री वर्मा की इस उपलब्धि पर नूतन संकूल के दीपचंद सोनी, मोहनसिंह पवार, जाकिर हुसैन, महेश सोनी, रहीसुद्दीन शेख, संगीता वाटसन, कैलाश काका, राजेश चावड़ा, तुषार पाठक, विमल राठौर, अमृत भाटी एवं विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थियों ने पुष्पमाला से अभिनंदन किया।

You may have missed