आओ एक नया इतिहास बनाएं, 4 दिसंबर को क्लब ग्राउंड से, 2 घंटे के लिए अपना समय धर्म को दीजिए, कुछ समय के लिए अपना व्यापार नौकरी को विराम दे, अभी नहीं तो कभी नहीं । अपने हृदय में धधकती ज्वाला को यहां पर प्रकट कीजिए
बांग्लादेश में और अत्याचार से हर व्यक्ति दुखी था। मन के अंदर एक ज्वाला जल रही थी।और हर सनातनी हिंदू चाह कर भी केवल बात कर अपना विरोध प्रकट कर सकता था। कुछ कर नहीं पा रहा था। हर सनातन धर्म के व्यक्ति का आक्रोश अंदर ही अंदर उबल रहा था ।अब आ गया है समय आप केवल अपने दो-तीन घटे अपने धर्म को दे दीजिए और देवास में भी सनातन धर्म के लिए एक नया इतिहास बना दीजिए। मिल तो गया है आपको मौका सभी समाज सभी संगठन हिंदू मिलकर एक है और समय भी एक ही है तारीख भी क्यों ना सब भूल कर अपना समय यहीं पर दे। सबसे बड़ी बात राजनीतिक से ऊपर उठकर केवल घर से उठकर सीधे चले आईए क्लब ग्राउंड। अभी नहीं तो कभी नहीं चलो…. क्लब ग्राउंड* इस तरह का क्लब ग्राउंड देवास 12:30 बजे पहुंचने का आह्वान सभी संगठन और समाज अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं और लग रहा है कि देवास में एक फिर नया इतिहास बनेगा हम एक है उन अपने साथियों के लिए एक है जो दूर सही लेकिन हृदय के करीब है। उनके लिए क्या हम अपने जीवन के 2 घंटे नहीं दे सकते। सभी से सविनय आग्रह, आप में से बहुत से लोगों ने बंगलादेश के वीडियो देखे होंगे,जो मानसिक रूप से विचलित कर सकते हैं, परंतु यही सच है और इसका प्रतिकार होना चाहिए, बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों का विरोध करने हम सभी *4 दिसंबर बुधवार को दोपहर 12.30 पर राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड पर एकत्रित होकर होने वाले विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हो।* आप सभी से आग्रह है यह आपका अपना आयोजन है *किसी प्रकार के फोन का इंतजार ना करें* आप भी आए व अपने सभी साथियों को साथ में लाए। ध्यान रखें जो बांग्लादेश में हुआ है वह कभी भी भारत के किसी भी प्रदेश में हो सकता है, इसलिए व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर को छोड़िए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एकजुट होकर विरोध प्रकट करें। बात चल रही है कि क्या दुकान बंद रहेगी तो क्या अपने धर्म के लिए कुछ समय के लिए केवल 2 से 3 घंटे नहीं दे सकते अपने बच्चों को स्कूल में एक दिन भारी बारिश भारी ठंड या प्रचंड गर्मी के कारण छुट्टी कर देते हैं। क्या धर्म के लिए एक दिन बच्चों को भी दे और बताएं कि हम हिंदुत्व के लिए एक है हमारे बड़े कितना कुछ कर रहे हैं।और देखो अब नहीं पीढ़ी को भी देखो नया इतिहास बना रही है अब हम जागरुक है। बांग्लादेश की घटना को लेकर मन से दुखी है। व्यथित है अंदर ही अंदर एक उबाल चल रहा है हमारे हाथ में कुछ होता तो सीधा हम बांग्लादेश को अपनी ताकत बता देते। आप अपनी ताकत बताने का यह सबसे सरल और कम समय मिला है। सभी के विचार एक होकर पूरे विश्व को यह बताने जा रहे हैं कि यदि वहां पर यह घटना नहीं रुकी तो यह एक केवल संदेह से आगे क्या होगा यह सब समझ सकते हैं। तो लिए मिलकर एक साथ राधागंज क्लब ग्राउंड में चलकर 12:30 बजे एक नया इतिहास इंतजार कर रहा है।