हिंदू एकता का परिचय दिया ब्राह्मण महासंघ ने 2 दिसंबर को विरोध ज्ञापन निरस्त कर 4 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल

देवास। हिंदू धर्म की बात आती है तो सभी अपनी जाति समाज छोड़ एक हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला अभी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर ब्राह्मण भूषण द्वारा 2 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन का था जिसे हिंदू समाज की पहल के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के वरिष्ठों से चर्चा के उपरांत निर्णय लिया कि सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सोमवार 2 तारीख को जो ज्ञापन दिया जाना था उसे निरस्त किया जाता है। अब सर्व ब्राह्मण समाज 4 दिसम्बर को सामाजिक एकता का परिचय देते हुए सर्व समाज द्वारा आयोजित धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अपनी पूरी शक्ति और सभी ब्राह्मण उपवर्गों, कार्यकारिणी, सदस्यों व जिले के सभी ब्राह्मणों के साथ शामिल होगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य दुबे व नगर अध्यक्ष विमल शर्मा ने समस्त ब्राह्मण बंधुओ एवम सर्व हिंदू समाज से सर्व समाज द्वारा आयोजित धरना एवम ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। ब्राह्मण समाज द्वारा धार्मिक सामाजिक आयोजन के साथ राष्ट्रीय आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और ब्राह्मण महासंघ हो या ब्राह्मण युवा और अन्य संगठन सभी सेवा के क्षेत्र के साथ राष्ट्रीय हित और धर्म के लिए एक साथ खड़े हुए हैं। आज फिर ब्राह्मण महासंघ ने अपना आयोजन निरस्त कर एक अच्छा संदेश दिया है।

You may have missed