अब हुआ पुलिस प्रशासन सख्त डी.जे. व तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने वालों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, क्या इसी तरह चलता रहेगा अभियान

देवास शहर में और पूरे जिले में इस समय सोशल मीडिया हो या प्रिंट मीडिया एक ही आवाज उठ रही थी की तेज डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए प्रतिबंध तो है ही लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ढीले ढाले व्यवहार के कारण पूरे जिले में डीजे का बोलबाला था ।डीजे संचालक राजनीति दबाव के चलते अपनी मनमर्जी से सब कर रहे थे अब जिला कलेक्टर और एस पी पुनीत गेहलोद द्वार सख्त रवैया का नतीजा अब देखने को मिल रहा है प्रारंभ थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा 23 नवंबर को शोभा यात्रा के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले डी.जे.पर सख्त कार्यवाही की गई । डी.जे.संचालक भगवान सिंह भंडारी पिता भागीरथ भंडारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आलरी थाना टोंकखुर्द जिला देवास के पास डी.जे.बजाने की अनुमति नहीं थी । डी.जे. संचालक के विरूद्ध तेज आवाज में डी.जे.बजाने एवं संबंधित वाहन पर बिना अनुमति के जनरेटर,डी.जे.साउंड बॉक्स 04 नग,06 नग टॉप स्पीकर एवं 14 नग रंगीन लाइटिंग लगाने के संबंध में थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 398/2024 धारा 223 बीएनएस,7/15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं 182-ए(4) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है – उक्त कार्यवाही इंचार्ज थाना प्रभारी श्री राहुल पाटीदार,सउनि सिलेस्टीन इक्का,प्रआर वासुदेव झोड़िया,रवि भदौरिया,आर अमित सिंह कुशवा भूमिका रही ।

You may have missed