जब पार्षद माइक लेकर स्वयं उतर गए मैदान में और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ दि यह चेतावनी…..
पार्षद स्वयं माइक लेकर मैदान में आ जाए तो कुछ तो बदलाव होगा ही ऐसे ही देवास के धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय पार्षद और नगर निगम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस और लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सुधारने के लिए बड़े दिनों बाद ही सही एक छोटा सा अच्छा प्रयास तो किया वे बस स्टैंड पर यूरिनल और परिसर में फैल रही गंदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेकर सुबह बिना पूर्व सूचना के व्यवस्थाओं की हकीकत जानने बस स्टैंड पहुंचे। यहां उन्हें सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली किंतु उन्होंने बस संचालकों को स्पष्ट शब्दों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु हिदायत बरतने एवं बसों मे डस्टबीन अनिवार्य रूप से रखने हेतु कहा। मंगलवार सुबह नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री बैस, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, स्वच्छता निरीक्षक विजय सांगते एवं प्रभारी बस स्टैंड दरोगा के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने नागरिकों से मिल रही शिकायतों पर बस स्टैंड पहुंचकर बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री बैस ने बस संचालको एवं नागरिको को गंदगी करते पाया। श्री बैस ने बस संचालकों एवं बस में बैठे यात्रियों से कहा कि कचरा सार्वजनिक स्थानों पर न फैकें। यदि बस संचालकों ने यात्रियों कें कचरा फैलाने की प्रवत्ति को नियंत्रित नहीं किया तो बस संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बस स्टैंड पर कचरा फेंकता या पान मसाला खाकर गंदगी करता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से सम्बंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स के सदस्य उपस्थित रहे।
हम तो इतना ही कहेंगे देर आए दुरुस्त आए , हुजूर आते आते बहुत देर कर दी क्योंकि अभी वर्तमान में नगर निगम में मुद्दा ही स्वास्थ्य विभाग का चल रहा है सब दूर स्वास्थ्य विभाग में ही नगर निगम पिछड़ रहा है। अगर नियमित रूप से जनप्रतिनिधि इस और ध्यान देंगे तो निश्चित सुधार होगा और देवास फिर नंबर वन होगा इसके पूर्व ही दोनों ही पार्षद की नई जोड़ी धर्मेंद्र सिंह बेस और गणेश पटेल ने नगर निगम के स्टोर और कुछ विभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पर भारी गड़बड़ी पाई थी। लेकिन उसके बाद उस और ध्यान नहीं दिया। परंतु अभी फिर एक अच्छी शुरुआत की है स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष ही अगर बिना बताए अचानक निरीक्षण करेंगे तो परिणाम अच्छे आएंगे ।अब साथ में लोक निर्माण अध्यक्ष गणेश पटेल भी है ।तो एक दो सड़क और निर्माण कार्य ईमानदारी से बनवा दो तो अच्छा होगा ।फिर देर आई दुरुस्त आई दोनों जुगल दोस्त की टीम को इतनी अच्छी शुरुआत तो की।