मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया, खेल मे राजे ने  मारा मैदान, कलेक्टर का फार्मूला मुख्यमंत्री ने उनको ही दे दिया… सांसद सबसे आखरी में आए पर्दे पर… खेल का आयोजन में खिलाड़ियों बड़ी संख्या…. अब देवास के खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा उज्जैन, भोपाल प्रैक्टिस के लिए….

——- ———– स्वर्गीय श्रीमंत तुकोजीराव पवार महाराज के जन्मदिन पर देवास के खिलाड़ियों को एक अच्छी सौगात मिली ।आज के दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में उपलब्धि हासिल कर रहे है। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और तुकोजीराव पवार स्टेडियम है, जिसका देवास के खिलाडियों को लाभ मिल रहा है। खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसलिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। देवास पर माता जी की कृपा है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्‍यादा लाभ देवास को होगा। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लाइन सड़के बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जन्म जयंती पर देवास के खिलाडियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार ने देवास के विकास के लिए बहुत से कार्य किए है।

महाराज के जन्मदिन पर आयोजित आयोजन आज सफल इसलिए कहा जा सकता है कि इसमें भीड़ बुलाना नहीं पड़ी। इसमें खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद थे और वह केवल इसलिए आए थे कि उनके स्टेडियम में इतनी राशि से विकास हो रहा है। बड़े खुश दिखाई दे रहे थे खिलाड़ी और अपना आभार केवल अपनी उपस्थिति जताकर तो बीच-बीच में जोरदार ताली बजाकर प्रकट कर रहे थे। सीधे मुख्यमंत्री से बात जब देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने की तो एक पारिवारिक माहौल बन गया। जैसे परिवार की सदस्य अपने परिवार से कुछ मांग रही हो और बड़े खुशनुमा माहौल में मुख्यमंत्री ने राजे से सीधी बात की अब राजे तो राजे है एक ही भूत सवार रहता है जिनके ऊपर वह है देवास विकास के लिए। कुछ भी कर जाए और 9 करोड़ के बाद भी उन्होंने जब मुख्यमंत्री से दोनों और पवेलियन के लिए और पैसे की मांग की तो मुख्यमंत्री ने देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता से चर्चा की और कलेक्टर गुप्ता का फार्मूला जो अभी पूरे जिले में सेवा कार्य और विकास कार्यों में औद्योगिक क्षेत्र से सीएसआर फंड का चल रहा है मुख्यमंत्री ने उसी से देवास के स्टेडियम में दोनों और पवेलियन के लिए फंड की व्यवस्था की बात कही अब जब मुख्यमंत्री इसमें सहमत हो गए हैं। तो निश्चित दोनों और पवेलियन भी बन जाएंगे इस तरह राजनीति में चतुर मुख्यमंत्री ने अपने पास से और ना देते हुए देवास से ही औद्योगिक क्षेत्र से सीएसआर फंड से देवास के सबसे बड़े खेल मैदान के लिए दोनों और पवेलियन का रास्ता भी निकाल दिया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की एथलेटिक्स ट्रेक के दोनो ओर पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा की देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी और भी कुछ आवश्‍यकता होगी तो प्रदेश सरकार उसको पूर्ण करेगी। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर का 8 लेन एथलेटिक्स ट्रेक का 9 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। जिसमें 9 करोड़ 18 लाख रूपये से ट्रेक निर्माण होगा और 26 लाख रूपये के जिम उपकरण शामिल है। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि देवास में बहुत से विकास के कार्य हो रहे है। देवास में उज्जैन चौराहे से नगुखेड़ी तक की सड़क के लिए 80 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। देवास में अलग-अलग रास्‍तों के निर्माण के लिए 15 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। देवास में दो गुनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। जब वर्चुअल कार्यक्रम चल रहा था तो देवास शाजापुर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी को भी जोड़ा गया । परंतु वीडियो पर एक बार हल्की सी झलक नजर आई और फिर केवल उनकी कुर्सियां ही नजर आ रही थी लेकिन कार्यक्रम के अंत में जब मुख्यमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम से जाने वाले थे कि उन्होंने सीधे बात कर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को जोड़ा तो सांसद ने देवास के लिए आभार के साथ कहा कि वह तकनीकी कारण से नहीं जुड़ पा रहे थे अभी जबलपुर में अपने दोस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के घर पर है। उनके परिवार में शादी में आए हैं। तो मुख्यमंत्री ने उनसे भी चर्चा की उनके परिवार को शादी की बधाई देने के साथ पारिवारिक माहौल सा बना दिया। अब यह बात अलग है कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी विधायक राजे के बहुत कम आयोजनों में साथ नजर आते हैं। और आज भी अचानक वीडियो से चले गए थे ।अंदर की बात है कि अचानक अंतिम समय में कौन उनको लेकर आया । खैर देवास के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात रही अब देवास के खिलाड़ियों को इंदौर उज्जैन या बड़े शहर में केवल प्रैक्टिस के लिए नहीं जाना होगा नहीं तो अभी तक खिलाड़ी प्रेक्टिस के लिए उज्जैन इंदौर या बड़े शहर भोपाल रूम लेकर रहते या सप्ताह में एक दिन अपने वहां से केवल प्रैक्टिस के लिए जाते थे। देवास में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उनका उभारने वाला चाहिए। खेल में राजनीति और राजनीति में खेल हो जाता है। खिलाड़ी अपना कार्य करते हैं तो राजनीति खिलाड़ी अपना लेकिन अब धीरे-धीरे राजनेता भी धरातल पर जमीन पर खेल और खिलाड़ियों से सीधे जोड़ रहे हैं जिसका लाभ आने वाले समय में देश में देवास के श्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में निश्चित मिलेगा। स्टेडियम के लिए पहले भी देवास के राजनेताओं ने बहुत मेहनत की तो अभी केवल बात देवास विधायक की करेंगे कि जिन्होंने अपने स्वयं के प्रयास से इतनी बड़ी की राशि और इतनी बड़ी खिलाड़ियों की समस्या का निराकरण करने के साथ उनके बीच उनके साथ ही इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधिश्री दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्षश्री राजेश यादव, श्री भैरूलाल अटारिया, पूर्व महापौरश्री सुभाष शर्मा, श्री बहादुर सिंह मुकाती, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया नगर निगम कमिश्नर श्री रजनीश कसेरा, एसडीएम श्री बिहारी सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री हेमंत सुवीर, जितेंद्र गोस्वामी, अनिल श्रीवास्तव, सुदेश सांगते,हेमंत शर्मा, रागिनी चौहान , सोहन दरबार,जाहिद खान सहित एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया।

You may have missed