विदेश में जाने वाली डी ओ सी को बदलकर नकली डी ओ सी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
औद्योगिक क्षेत्र से लेड सिल्ली चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाल अपचारी पर त्वरित कार्यवाही, जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (देवास पुलिस एक्शन मोड में है रिपोर्ट लिखने के बाद एक-दो दिन में ही हो रही त्वरित कार्रवाई) डी ओ सी का देवास में चला था कभी माफिया राज
आज की सबसे अच्छी पुलिस की खबर है कि उसने देवास में एक और डी ओ सी माफिया ग्रुप पनपने से पहले ही समाप्त कर दिया । देवास इण्डस्ट्रीयल एरिया से अफगानिस्तान एक्सपोर्ट की जाने वाली डीओसी को बीच रास्ते में बदलकर नकली डीओसी भरने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के द्वारा चलाए जा रहे नेक्सस द्वारा भारतीय उद्योग जगत की छवि को धूमिल किया जा रहा था। 1 साल पहले भी यह गिरोह औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के हत्थे चढ़ा था । जमानत निरस्ती की होगी कार्यवाही। 3 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड राजा की तलाश जारी । 04.11.2024 को प्रेस्टीज फीड मिल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र देवास द्वारा आवेदन पत्र दिया गया कि प्रेस्टीज फीड मिल्स कंपनी का माल मुंबई पोर्ट से अफगानिस्तान जाना था। दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को एम.पी. बॉम्बे ट्रांसपोर्ट इंदौर द्वारा देवास से मुंबई के लिए 30 टन डीओसी माल ले जाने हेतु ट्रक क्रमांक MH 18 BG8837 भेजा गया। ड्राइवर ने कंपनी से डीओसी की 560 बोरियां, कुल वजन 30 टन लेकर निकला और उक्त माल को राजा चौहान निवासी गुणावद के गोदाम में ले जाकर प्रेस्टीज कंपनी के बैग खोलकर उसमें मिलावट कर दी। बाद में बैग को पुनः सील कर माल को मुंबई नवकार पोर्ट भिजवाया गया, जहाँ जांच के दौरान मिलावट पाई गई। आरोपी 1.राकेश भूरिया 2.वसीम 3. राजा चौहान 4. जफर 5. शाहरुक मंसुरी एवं 6.अनिल मुजाल्दे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया और देवास नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों 1.राकेश भूरिया पिता अंतरसिंह भूरिया उम्र 29 वर्ष निवासी सागौर कुटी दशहरा मैदान खमतलई थाना सगौर जिला धार 2. शाहरुक पिता मुबारिक मंसुरी उम्र 30 वर्ष निवासी 111 मेकेनिक नगर सेंधवा जिला बड़वानी 3. अनिल मुजाल्दे पिता भगत सिंह मुजाल्दे उम्र 28 वर्ष निवासी सतावड तहसील सहगांव थाना उन जिला खरगोन को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी:- 1. राकेश भूरिया पिता अंतरसिंह भूरिया उम्र 29 सालनिवासी सागौर कुटी दशहरा मैदान खमतलई थाना सगौर जिला धार। 2. शाहरुक मंसुरी पिता मुबारिक मंसुरी उम्र 30 साल निवासी 111 मेकेनिक नगर सेंधवा जिला बड़वानी। 3. अनिल मुजाल्दे पिता भगत सिंह मुजाल्दे उम्र 28 साल निवासी सतावड तहसील सहगांव थाना उन जिला खरगोन। सराहनीय कार्य: इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास), सहायक उप निरीक्षक नितिनसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक तेजसिंह, और नरेंद्र (थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास) की विशेष भूमिका रही। ज्ञात हो कि देवास में आज से एक दशक पूर्व लगातार दो दशक तक यह काला कारोबार खूब चलाओ और इसमें रातों-रात कई रोड़पति करोड़पति बन गए और सफेद पोश नेता बन गए । लड़ाई झगड़ा माफिया पूरे शहर ने देखा और जिला प्रशासन कई बार चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पाया अब फिर यह गिरोह देवास में सक्रिय हो गया था। हमारे शहर का नाम विदेश तक में बदनाम करने वाले केवल अपने स्वार्थ के लिए चोरी चकारी करने वाले इन अपराधियों को अभी तो अच्छा सबक सिखाया है।
लेड सिल्लियां चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
1. नवंबर.2024 को सार्थक व्यापार इंडस्ट्रीज12 डी इंडस्ट्रीयल एरिया क्र. 1 एबी रोड देवास से 23 किलो की लेड सिल्लियाँ चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। नवागत पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने चोरी के माल की बरामदगी हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया और देवास नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया । इन प्रयासों के माध्यम से 01.रोहित उर्फ काला पिता गुडिया उर्फ गुड्डु निवासी बावड़िया से 16 लेड सिल्लियाँ 02. अभिषेक यादव पिता बाबूलाल निवासी बावड़िया से 07 लेड सिल्लियाँ बरामद की गईं । पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के साथ मिलकर चोरी करने की वारदात स्वीकार की गई । *गिरफ्तार आरोपी*:- 1. रोहित उर्फ काला पिता गुडिया उर्फ गुड्डु, निवासी बावड़िया 2. अभिषेक यादव पिता बाबूलाल, निवासी बावड़िया *जप्त मश्रुका*:- 23 लेड सिल्लियाँ, कुल कीमत: 92,575 रूपये । *सराहनीय कार्य*:- इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, सउनि परवेज खान, प्र.आर. सुरेश धाकड़, घनश्याम, विष्णु दांगी, आर. अरूण, लक्की, नरेन्द्र और सैनिक प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाल अपचारी पर त्वरित कार्यवाही दिनांक 04.11.2024 को मिर्जापुर से भौरासा स्कूल जाने वाली एक छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि दीपावली से चार-पाँच दिन पहले, जब वह स्कूल से अपने घर मिर्जापुर लौट रही थी, तब एक लड़के ने पल्सर मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया । उसने इस घटना के बारे में अपनी सहेलियों से पूछा तो एक सहेली ने उस लड़के की पहचान कर उसके बारे में जानकारी दी । दीपावली के बाद स्कूल पुनः आरंभ होने पर छात्रा जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रही थी, तो उसी लड़के ने फिर से मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और भैरू महाराज मंदिर के पास उसका दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की । छात्रा के नाबालिग होने और घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही शुरू की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ श्रीमती दीपा मांडवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।इन निर्देशों के तहत थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक सुशीला सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक भगवती प्रसाद,राजेंद्र शर्मा,वीरेंद्र सिंह राजपूत,आरक्षक सिराज और अरुण की टीम ने आरोपी की पतारसी की । आरोपी को आज दिनांक 06.11.2024 सुबह उसे रुद्राक्ष गार्डन के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया । बाल अपचारी होने के कारण कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट करने वाले गिरफ्तार
थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत डिलीवरी बॉय की पिटाई करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी दिनांक 02.11.2024 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत मीनाश्री कॉम्पलेक्स इन्दौर रोड देवास के सामने जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले संदीप चौधरी पिता लल्लुराम चौधरी उम्र 25 साल नि. साईनाथ कॉलोनी इटावा देवास के साथ गाड़ी टकराने की बात को लेकर गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने धमकी दी गई। इस संबंध में सोषल मीडिया पर मारपीट की घटना का विडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में थाना सिविल लाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 645/2024 धारा 119(1),281,296,115(2),351(3),324(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 3(1)द, 3(1)ध,3(2)5 अजा/अजजा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में दिनांक 03.11.2024 को प्रकरण के आरोपी शाहरूख खान पिता रफीक खान उम्र 29 साल निवासी 15/2, इस्लामपुरा जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं प्रकरण में अन्य फरार आरोपी 1. सुफियान शेख पिता इस्माईल शेख उम्र 22 साल निवासी 18/1, इस्लामपुरा जिला देवास, 2. हयात खान पिता मेहमूद खान उम्र 39 साल निवासी 16/2, इस्लामपुरा जिला देवास, 3. सोनू उर्फ सोहेल पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी 15/2, इस्लामपुरा जिला देवास को दिनांक 05.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जिला देवास में पेष किया गया। प्रकरण में सभी आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है।