मां चामुंडा टेकरी  पर दर्शन कराने मुस्लिम युवती को ले गए युवक की मुस्लिम युवकों ने की  पिटाई, जान से मारने की दी धमकी

देवास में मां चामुंडा टेकरी पर अपनी फ्रेंड को दर्शन करने आए युवक के साथ यह घटना हुई। इस संबंध मे युवक विवेक ने बताया कि वह मुस्लिम लड़की जो उसकी फ्रेंड है को अपनी बाइक से देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने लाया था। जब वे दर्शन करके लौट रहे थे, तब क्षिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई साहिल और उसके दोस्त सैफअली ने उसे रोका। पहचान पूछने और आईडी न दिखा पाने पर दोनों ने उसे गालियां दीं और थप्पड़ मारे। विवेक का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो साहिल ने अपने अन्य साथी आशीक और अरबाज को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर वह युवती के करीब दुबारा आया तो उसे जान से मार देंगे। बाद में उसे क्षिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद वह इंदौर आकर परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी और देवास थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है विवेक मुल्तान परदेसी पुरा इंदौर का रहने वाला है और स्कूल टाइम की मित्र को वह देवास टेकरी पर माता जी के दर्शन करने लेकर गया था घटना के बाद औद्योगिक थाना प्रभारी शशि कांत चौरसिया नेबताया की बीती रात युवक के साथ मारपीट के मामले में सोहेल खान सैफ अली खान अरबाज खान आसिफ खान के खिलाफ धारा BNS 296, 115 (2),352 (2),140(3) और 3)5 तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दि वही युवती के भाई साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही अभी 3 आरोपी फरार है ।

You may have missed