अवैध रूप से गांजे की व्यावसायिक मात्रा में तस्करी करने के आरोपों में अपराधियों को 20-20 वर्ष का कारावास और 2-2 लाख का जुर्माना

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर इकाई को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की कन्नौद क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी होने वाली है, ब्यूरो के तत्कालीन अधिकाश श्री अतुल कुमार द्विवेदी द्वारा टीम का गठन किया गया। ब्यूरो की टीम के द्वारा दिनांक 3 अगस्त2021 की रात्रि को कन्नौद थाने से थोड़ी दूर पर दो वाहनों को रोका गया। वाहनों में मौजूद आरोपी जोगेंद्र सेंधव, पवन सिंह,शिवराम गेहलोद एवं प्रवीण सिंह को हिरासत में लिया गया तथा वाहनों की तलाशी में 276.439 किलो गांजा जो कि आरोपियों के द्वारा विभिन्न पैकेटों के रूप में गाड़ियों में छुपा कर रखा गया था,वह जप्त किया गया। अनुसंधान पूर्ण करने के पश्चात विशेष न्यायालय एनडीपीएस देवास के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक आनंद अधिकारी के द्वारा बताया गया कि न्यायालय के द्वारा विचारण के उपरांत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा की गई जप्ती की कार्यवाही व प्रक्रिया के आधार पर चारों आरोपियों को गांजे की व्यावसायिक मात्रा में अवैध रूप से तस्करी करने के आरोपों में दोषी पा कर इन्हें 20 -20 वर्ष की अधिकतम सजा एवं 2-2 लाख रु के जुर्माने के दंड से दंडित किया गया। न्यायालयीन कार्यवाही में कोर्ट मुंशी नरेंद्र चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

You may have missed