विजयादशमी पर 27 पथ संचलनो से 90 किलोमीटर से अधिक का मार्ग तय करेंगे स्वयंसेवक, इस दिन का इंतजार रहता है आमजन को

देवास/राष्ट्रीय सेवक संघ जो देश में ही नहीं विश्व में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा के क्षेत्र में कार्य के रूप में पहचाना जाता है तो संघ का पथ संचलन भी जो खास कर विजयदशमी के दिन निकलता है उसके स्वागत से लेकर उसमें शामिल होने वाले छोटे से बड़े कार्यकर्ता वरिष्ठ और खासकर उसका स्वागत करने के लिए गली मोहल्ले से लेकर कॉलोनी और गांव तक की जनता को इंतजार रहता है। इस विजयादशमी उत्सव पर देवास नगर में प्रतिवर्ष निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परंपरागत पथ संचलन इस वर्ष देवास नगर की विभिन्न बस्तियों निकलेंगे। इन पथ संचलनो मे देवास नगर के हजारों स्वंयसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मलित होंगे। दिनांक 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को देवास नगर की विभिन्न बस्तियों के 27 स्थानों से पथसंचलन प्रारंभ होगा, संचलन के पूर्व सभी स्थानों पर भारत माता पूजन एवं शस्त्र पूजन किया जाएगा, जिसके उपरांत स्वयंसेवक विभिन्न वाहिनियों में पथसंचलन कर बस्ती की गलियों-मोहल्लों से होते हुए तय स्थान पर पहुचेंगे। शनिवार को अलग-अलग निकलने वाले इन 27 पथसंचलनो में स्वंयसेवक देवास नगर के 90 किलोमीटर से अधिक मार्ग को तय करेंगे।

You may have missed