योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना
देवास। देवास से अयोध्या तक दौड़कर भगवान श्री राम प्रभु के दर्शन करने वाले योग गुरु राजेश बैरागी जी द्वारा अभी पौधारोपण कावड़ यात्रा और इसके पहले और ऐसे ही अनोखे आयोजन कर आमजन में जागरूकता का और धर्म के प्रति समर्पण का संदेश देने के साथ आपके द्वारा प्रतिदिन तीन स्थानों पर निशुल्क योग और योग के माध्यम से असाध्य रोग का उपचार भी किया जाता है। योग गुरु द्वारा देवास शहर की जनता और अपने स्नेही के जीवन के सुख शांति के लिए खुशहाल जीवन के लिए योग साधना की जा रही है। योग गुरु राजेश बैरागी ने अपनी परंपरा अनुसार मां चामुण्डा टेकरी पर मां चामुण्डा मंदिर में बैठकर 24 घंटे तक बगैर अन्न जल के कठिन साधना की। योग गुरु बैरागी ने 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे माताजी की पूजा-अर्चना के बाद ध्यान में बैठे। इस दौरान बैरागी न तो अन्न, जल ग्रहण करेंगे और ना ही नित्य कर्म के लिए अपनी साधना को भंग करेंगे। योग गुरु की यह साधना 3 अक्टूबर की सुबह 8 बजे समाप्त होगी।