52,500अतिथि शिक्षकों हो रहे है बेरोजगार – कांग्रेस

देवास / प्रदेश में 15 वर्षों से लगातार शासकीय स्कूलों में बहुत कम वेतन परअपनी सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षको को प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार कर रही है बेरोजगार । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर उनसे वादा किया था कि मैं आप सबको नियमित कर दूंगा चुनाव निकालने के बाद अतिथि शिक्षकों के परिवार के वोट लेने के बाद अब सरकार न्यायालय के आदेश को तोड़ मरोड़ कर अतिथि शिक्षकों पर लागू कर रही है हाई कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि नियमा अनुसार कार्रवाई की जाए इस संदर्भ में आयुक्त लोक शिक्षण ने अपने नियमो का हवाला देकर कहा है कि आगामी समय में शिक्षकों की जो भर्ती होगी उसमें अतिथि शिक्षकों को भी विभागीय परीक्षा देना होगी नई भर्ती में हम अतिथि शिक्षकों के 25% स्थान आरक्षित रखेंगे वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में अभी 71 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है। वहीं अतिथि शिक्षक के रूप में प्रदेश में 70 हजार के करीब शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें कई शिक्षकों ने तो डी एड और बी एड तक भी कर लिया है। अगर यह नियम लागू रहा तो 25% आरक्षित स्थान रखा तो वर्तमान में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों में से मात्र 17 हजार 500 के लगभग नौकरी पा सकेंगे बाकी 52 हजार 500 सो अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। एक तरफ भाजपा सरकार रोजगार देने की बात कर रही है दूसरी ओर 15 वर्षों से शासन के द्वारा निर्धारित वेतन पर अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें बेरोजगार कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जितने भी अतिथि शिक्षक विभाग की परीक्षा में असफल होंगे उन्हें अन्य कहीं नौकरी नहीं मिलेगी क्योंकि वह नौकरी के लिए निर्धारित आयु से बाहर हो चुके होंगे। ऐसे में बेरोजगार अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार के पास फिर क्या काम होगा जो इन्हें देगी। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है कि एक और वह प्रदेश में रोजगार बड़े इसके लिए इन्वेस्टर सबमिट आयोजित कर रहे हैं ,दूसरी ओर नौकरी कर रहे अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार कर रही हैं। कांग्रेस की मांग है कि मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल में आयोजित महापंचायत में अतिथि शिक्षकों से नियमिती कारण का जो वादा किया था उसे पूरा करें।

You may have missed