4 रुपए प्रति लीटर बड़ा दूध का दाम – देवास में उपभोक्ताओं को आज से मिलेगा 60 रुपए प्रति लीटर दूध

देवास। देवास दुग्ध संघ की मीटिंग सोमवार को उज्जैन रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। मीटिंग में मुख्य रूप से श्री कमल चावला, चंद्रभान नंदवानी, राजेश गोस्वामी अध्यक्ष, संतोष तेजवानी श्री कपूर मामा, भगवान सिंह राठौड़, सोनू कुमावत, महेश पवार, शब्बीर अहमद, माखन गोस्वामी, त्रिपाल सिंह, गुणपाल सिंह, व अजब सिंह उपस्थित में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान समय में दूध उत्पादन में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते भाव भाव वृद्धि के लिए चर्चा की गई। वर्तमान समय में दुधारू पशुओं के भाव काफी बड़े है। कपासिया खाली के भाव बड़े व सांची दुग्ध संघ ने 60 पैसे प्रति फेट की वृद्धि की। जिससे दूध उत्पादकों को दूध उत्पादन में समस्याएं आ रही है। उत्पादक का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था। देवास दुग्ध संघ ने 60 रूपए प्रति लीटर भाव 1 अक्टूबर 2024 से विक्रय करने का निर्णय लिया है। दूध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समस्त दुग्ध संघ सदस्यों ने शपथ ली है कि दूध का फेट 5.7 से 6 के बीच विक्रय किया जावेगा। और ग्राहकों से यह आग्रह किया है कि यदि कोई डेरी वाला या घर पर दूध लाकर देने वाला आपको कम भाव में दूध देता है तो आप उसकी गुणवत्ता की आवश्यक रूप से जांच करें। भवदीय दुग्ध संघ सदस्य, देवास