कच्चे तेल की कीमते कम होने के बावजूद ऑयल कंपनियां पेट्रोल डीजल के भाव कम नहीं कर रही
देवास पिछले 6 माह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार काम होते चले जा रहे हैं वर्तमान में 12% दाम कम हुए हैं बावजूद ऑयल कंपनियां पेट्रोल डीजल पर अत्यधिक मुनाफा कमाते हुए उनके दाम कम नहीं कर रही है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि कच्चे तेल के दाम 12 % प्रतिशत तक काम हूवे है जिस कारण ऑयल मार्केटिंग और रिफायनिंग कंपनियों का मार्जिन बड़ा है जिसके चलते कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बड़ी है। चुकी अब कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं ऐसे में पेट्रोल डीजल पर 2 से 3 रुपए लीटर कम किए जा सकते हैं। चुकी केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर मूल्य निर्धारित करने की जिम्मेदारी ऑयल मार्केट कंपनियों को दे दी है जिससे इन कंपनियों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं रहा है ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही है। कच्चे तेल की कीमतो मैं गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम काम नहीं किया जा रहे हैं । कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार इस संदर्भ में दखल दे एवं कंपनियों को निर्देशित करें कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 12% तक काम हुए हैं तो देश में पेट्रोल डीजल के दाम भी काम किया जाए।
