कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ——— जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमन्त्री जन ओषिधि केंद्र का 17 सितंबर को होगा शुभारंभ
—— देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने महात्मा गाॅधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने महात्मा गाॅधी जिला चिकित्सालय देवास के भवन में बन रहे प्रधानमन्त्री जन ओषिधि केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम के किया जाएगा। 17 सितंबर को प्रधानमन्त्री जन ओषिधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन और रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यो को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला अस्पताल में निरीक्षण कर नवीन मेटरनिटी भवन प्रारंभ होने से कौन कौन से विभाग को नवीन भवन में शिफ्ट किया गया और पुराने भवन में जो वार्ड खाली हुए उनमें किन विभागो को शिफ्ट किया जाना है, बेहतर स्वास्थ्य सेवाए मरीजों को मिले इसकी जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल और नवीन मेटरनिटी भवन के वार्ड में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधन के लिए सेक्युरिटी गार्ड और चिकित्सक स्टॉफ की समुचित ड्यूटी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय , डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, एसडीएम श्री बिहारी सिंह, सीएमएचओ डाॅ सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डाॅ एस.के.खरे, आर.एम.ओ.डाॅ अजय पटेल, रेडक्रास सचिव डॉ के के धूत, रेडक्रास के पदाधिकारी महेंद्र कुमार नागर, आर सी पालीवाल , जिला रेडक्रास नोडल अधिकारी, डॉ, जयसिंह सेंधव सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ,चिकित्सक एवं स्टाॅफ उपस्थित था।