देवास में आज भी लगती है महापौर जनसुनवाई , आवेदनों का महापौर ने किया निराकरण, मल्टी से अवैध कब्जा छुड़वाया और निगम द्वारा जब्त सामग्री वापस की गई
देवास में सबसे ज्यादा यदि किसी विभाग पर लोड है तो वह देवास नगर निगम पर जंहा छोटे से बड़े जन्म से मृत्यु तक और छोटी से बड़ी समस्या का कोई कारण माना जाता है तो वह नगर निगम ।वार त्यौहार और किसी भी आयोजन में सबसे ज्यादा कार्य तो नगर निगम और नगर निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि इतना होने के बाद भी कुछ नया और कुछ सुधार करना चाहते हैं ऐसे ही महापौर द्वारा देवास में जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र घर-घर पहुंचने के साथ नामांतरण विभाग सबसे बड़ी बात स्वास्थ्य विभाग में जहां कचरा संग्रहण वाहन बंद होने की कगार पर थे वहां भी बहुत कुछ बदलाव किया और कहीं विभाग में सुधार का प्रयास किया तो सबसे बड़ी बात यह है कि कई बार विवाद की स्थिति आने पर यह माना जा रहा था कि अब महापौर जनसुनवाई बंद हो जाएगी लेकिन उसके बाद भी महापौर जनसुनवाई यानी की जनता के लिए खुला दरबार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा जारी रखा गया। आज महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत बुधवार 11 सितम्बर को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे नागरिको से उनकी समस्याओं के 10 आवेदन प्राप्त किये। 3 आवेदनों का निगम के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया तथा शेष 7 आवेदन संबंधित विभागों मे भेजे जाकर उनका समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। महापौर जनसुनवाई के दौरान 9 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान प्रभारी विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, संजय चौधरी, राघवेन्द्र सेन, विकास शर्मा, विशाल जगताप आदि सहित व्यवसाई व नागरिकगण उपस्थित रहे।
*निगम द्वारा जब्त सामग्री वापस की गई*अवैध कब्जे से मुक्त कराया
देवास। मेंढकी रोड चाणक्यपुरी मे स्थित चन्द्रशेखर आजाद नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनी मल्टी मे एक महिला द्वारा म.नं. के.जी. 8 मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। निगम की टीम के द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहायोग से शुक्रवार 6 सितम्बर को म.नं. के.जी.8 मल्टी मे बने आवास मे अवैध रूप से कब्जा करने वाली श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति के द्वारा बने आवास पर किया गया कब्जा तथा उनका लगा ताला निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम की उपस्थिती मे लगा ताला तोडकर अवैध रूप से किये गये कब्जे को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाते हुए कमरों मे रखे गये सामान को जप्त कर आवास को अपने अधिग्रहण मे लिया गया था। 11 सितम्बर बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से मल्टी मे अवैध रूप से कब्जा करने वाली महिला श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति को उज्जैन रोड बस स्टेण्ड (रैन बसेरा) पर तहसीलदार प्रतिनिधि हिमान्चल विश्वकर्मा के द्वारा जब्त किये गये सामान की सूची अनुसार सुपुर्दगी की गई। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, पुलिस प्रशासन से शारदा ठाकुर, संपदा विभाग से अशोक दुबे, निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, दरोगा अबरार पठान व उनकी टीम साथ रही।