शिक्षक और विद्यार्थी
🌹शिक्षक और विद्यार्थी🌹 शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के एक दूसरे के लिए भाव :— शिक्षक विद्यार्थी के अस्तित्व आधार है विद्यार्थी से शिक्षक का पूरा होता परिवार है रहती है गरिमा दोनों की एक दूसरे से सीखते भी भरपूर हैं दोनों एक दूसरे से ग़लती करता विद्यार्थी भी शिक्षक का मान है क्योंकि तभी उसे सीखने का होता भान है गुरु शिष्य का रिश्ता सदा ही रहा है अनमोल क़ीमती हैं दोनों के लिए एक दूजे के बोल ऐ मेरे प्यारे विद्यार्थी करना ना तू कोई भूल हे आदरणीय शिक्षकजी सुधारना आप मेरी हर भूल 🌹 प्रीति चौधरी 🌹 “प्रीत”