भाजपा नेता का स्वास्थ्य खराब होने पर विधायक राजे तुरंत पहुंची चिकित्सालय में….

भाजपा के वरिष्ठ श्री शिवनारायण जी शर्मा का अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उनको देवास के अमलतास हॉस्पिटल मैं एडमिट किया गया। ऐसे में देवास विधायक गायत्री राजे पवार को जैसे ही इसकी खबर लगी तो वह शिव शर्मा को देखने के लिए अमलतास अस्पताल पहुंची और संबंधित बीमारी के संबंध में डॉक्टर से चर्चा करके राजे ने डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए और भाजपा के समर्पित नेता शिव शर्मा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की। इस तरह देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार जिनके निवास पर इस समय बड़ा भव्य आयोजन चल रहा है उसको छोड़कर वह आज भी अपने कार्यकर्ता के सुख-दुख में पहुंच रही है यही सबसे अच्छी बात है कार्यकर्ता और समर्थकों के लिए।