1100 से अधिक भक्तों ने किया 11 हजार शिवलिंग का निर्माण, तीन घंटे तक चला धार्मिक अनुष्ठान

1100 से अधिक भक्तों ने किया 11 हजार शिवलिंग का निर्माण, तीन घंटे तक चला धार्मिक अनुष्ठान देवास। बाबा महाकाल के पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का भव्य आयोजन रविवार को संस्था हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी  के द्वारा सम्पन्न कराया गया। आयोजक शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 9वें वर्ष भी श्रावण मास चतुर्थ सोमवार के एक दिन पूर्व 18 अगस्त, रविवार को कैलामाता मंदिर के सामने स्थित गोकुलधाम गार्डन में 1100 से अधिक भक्तों ने मिलकर 11 हजार पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का धार्मिक अनुष्ठान कर धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने मिलकर शुद्ध काली मिट्टी से 11 हजार शिवलिंग का निर्माण किया। शिवलिंग निर्माण पश्चात पंचामृत से अभिषेक किया गया। शिवलिंग निर्माण के लिए पूरी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई थी। इस दौरान 108 बार ऊँ नम: शिवाय का जप भी भक्तों द्वारा किया गया। कार्यक्रम पश्चात भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।  पार्थिव शिवलिंग निर्माण में संस्था के पुष्पेंद्र पटेल, तुषार पाटिल, धीरेंद्र सिंह, अजय विजयवर्गीय, अनिल चौहान, भूपेन्द्र मौर्य, महेश चौहान, मोंटी जाधव, जितु चौहान, कृष्ण सोनी, धनंजय अहीरवार, संस्कार वारे, गौरव टेलर, महेश जायसवाल, पीयूष चावड़ा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।