प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्सिंग आफिसर निलंबित, आर टी ओ ने की बसों और स्कूल बसों की जांच नियमों के विरुद्ध संचालन पर पेनल्टी वसूल की,
नि:शुल्क दिव्यांगजन जांच एवं ऑपरेशन शिविर आज 3 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय में,

प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में पदस्थ नर्सिंग आफिसर गायत्री कनाडे एवं अफसर बी पठान निलंबित ——— देवास / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्सिंग आफिसर गायत्री कनाडे एवं अफसर बी पठान को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास ने निलंबित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभागीय जाॅच भी संस्थित की है। निलंबन काल में नर्सिंग ऑफिसर गायत्री कनाडे का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा एवं अफसर बी पठान का मुख्यालय टोंकखुर्द रहेगा तथा शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस.गोसर ने बताया कि श्रीमती प्रियंका पति हंसराज सेंधव ग्राम बेड़ामऊ तहसील बागली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। ड्युटी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर, द्वारा लापरवाही कि शिकायत पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जाॅच समिति गठित की थी, गठित जॉच समिति के द्वारा प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन के पाया गया कि नर्सिंग आफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ गायत्री कनाडे एवं अफसर बी पठान द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करते की गई, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है।
देवास जिले में परिवहन विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर यात्री तथा स्कूल बसों की जांच की ———– परिवहन विभाग ने बसों की जांच कर लगभग 35 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला ————- बारिश के दौरान पुल, पुलिया अथवा रपटों पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार नहीं करने के दिये निर्देश ———– देवास / देवास जिले में संचालित स्कूल बसों एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार परिवहन विभाग देवास के दल द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया कर यात्री बसों तथा स्कूल बसों को चेक किया गया। चैकिंग कार्यवाही के दौरान नियम विरूद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर लगभग 35 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार स्कूलों में जाकर स्कूल बसों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। जिसमें देवास शहर के सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, सेन थॉम एकेडमी, डी.पी.एस. एकेडमी, वसुन्धरा एकेडमी, मालवांचल एकेडमी सहित अन्य स्कूलों वाहनों का निरीक्षण किया तथा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वे छात्र-छात्राओं को लाने एवं ले जाने के लिए वाहन के संचालन के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि अभियान के तहत यात्री बसों में ओव्हर लोड तथा दस्तावेजों की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन चालकों तथा स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में वर्षाकाल होने के कारण बारिश के दौरान पुल, पुलिया अथवा रपटों पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन को पार ना करे।
नि:शुल्क दिव्यांग जन जांच एवं ऑपरेशन शिविर आज। देवास। निमाड़ महासंघ विकास समिति एवं जिला प्रशासन देवास द्वारा 3 अगस्त, शनिवार को प्रात: 10 बजे से जिला स्तरीय अस्थिबाधित दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय देवास में किया गया है। निमाड़ महासंघ के सचिव कृष्णकांत रोकड़े ने बताया कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर ऋषव गुप्ता की मानवीय पहल के कारण इस जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ और जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पी. नीमा द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाएगा। निमाड़ महासंघ के प्रमुख श्री रोकड़े के दिव्यांगता रहित प्रदेश और स्वास्थ्य मध्यप्रदेश के संकल्प की पूर्ति हेतु इस तरह के शिविर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आयोजित किए जाने की योजना है। शिविर की नोडल एजेंसी के रूप में जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की संगीता यादव, विभिन्न विभागों, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य से संबंधित डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम बतौर सहायक मौजूद रहेगी। जिला शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, नगरीय निकाय, आयुक्त नगर निगम, यातायात विभाग, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र और जनपदों के साथ ही समस्त राजस्व अनुभागीय अधिकारियों की निगरानी में अस्थिबाधित (लगभग 15 वर्ष आयु तक) दिव्यांग जिला मुख्यालय शिविर स्थल पर पहुंचेंगे। जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के नागरिकों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक बच्चों को शिविर का लाभ दिलवाएं। शिविर में जिलाधीश अपनी मौजूदगी में परीक्षण करवाएंगे। इस शिविर में जिले के सभी अस्थिबाधित दिव्यांगों को आमंत्रित किया गया है। जो भी अस्थिबाधित जांच के बाद ऑपरेशन के योग्य होंगे, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर में किया जाएगा। मरीज के साथ एक परिजन के भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी मुफ्त में की जाएगी