केदार खो में दर्शन करने गए  तेज बारिश में देवास के युवा नाले में फंसे ,उफनता नाला पार कर संघ के स्वयंसेवक ने चारों को बचाया , आमजन युवा खासकर बारिश के मौसम में रहे अलर्ट सावधान ऐसे खतरनाक स्थान पर न जाए

देवास के चार युवा आज सावन सोमवार को देवास नगर के निकट ग्राम नागदा के जंगल मे केदार खो स्थित शिव मंदिर में दर्शन हेतु पहुचे। इसी बीच भारी वर्षा होने लगी जिससे मंदिर पहुंचने के मार्ग का नाला उफान पर आ गया, जिससे वे चारो युवा जंगल मे फंस गए। सूचना मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह-सेवा प्रमुख श्री राम जी मोदी अपने साथी स्वयंसेवक श्री प्रिंस मोदी, गब्बर पटेल, शुभम गुजराती एवं रितिक मोदी के साथ जंगल मे उक्त स्थान पर च कर उन्हें ढूंढा एवं उफनता नाला पार कर उनके पास पहुँचे, घबराये युवाओं को ढांढस बंधा कर पहले स्थिर किया, फिर अन्य स्वयंसेवकों, सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने सभी को सकुशल नाला पार करवाया जब इसकी सूचना पुलिस और क्षेत्र के ग्रामीण को मिली तो तुरंत तुरंत मौके पर पहुंच गई औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस टीम और नगर निगम की टीम और ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके चारो को बाहर सुरक्षित निकाला जिसमें एक स्कूटी और एक बाईक को भी सुरक्षित निकाला गया है। 1. रवि रंजन तिवारी पिता संजय तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी 94 EWS न्यू मुखर्जी नगर देवास 2. अनिकेत शेरे पिता किशोर शेरे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम मंडकीचक देवास 3. पारूमिता दास पिता राजेश्वर दास उम्र 19 वर्ष निवासी अग्रसेन नगर देवास 4. विनायक अमजेरियां पिता विक्रम सिंह अमजेरिया उम्र 19 वर्ष निवासी LIG, 228 मुखर्जी नगर देवास को संघ सेवा भारती के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन और ग्रामीण की मदद से बाहर निकाला गया हैं। अब संघ के कार्यकर्ता पुलिस और ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सराहना करने के साथ यह भी सामने आ रहा है कि युवा ऐसी जगह पर क्यों जा रहे हैं जबकि आए दिन हादसे हो रहे हैं। सावन के सोमवार पर यहां पर भक्तों की भीड़ भी रहती है लेकिन बारिश के कारण कम ही लोग आ जा रहे थे। ऐसे में भारी बारिश आने पर यह युवा फस गए और संघ और ग्रामीण की मदद से इनको निकाल तो लिया गया है लेकिन अब जिला प्रशासन और आमजन भी ध्यान रखें कि वह कम से कम बारिश के मौसम में ऐसे खतरनाक स्थल पर न जाए।

You may have missed