17 वर्ष से लगातार जा रहे भक्तों का जत्था पूरे जोश उत्साह के साथ इस वर्ष भी मां वैष्णो देवी के लिए साइकिल से रवाना होगा कुछ प्रमुख उद्देश्यों के साथ देवास से माँ वैष्णो देवी की 18वीं साइकिल यात्रा कल निकलेगी

कितना जोश है इन मां के भक्तों में कि वह 17 वर्ष से साइकिल से देवास से मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर मां की पूजा आराधना का दर्शन करने के साथ कुछ विशेष संदेश लेकर भी जाते हैं समाज सुधार के और इस वर्ष भी ऐसे ही माँ वैष्णो देवी की 18वीं साइकिल यात्रा 21 जुलाई को रवाना होगी। भाजपा नेतालोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष से भी वी.आर.के. संस्था की 18वीं साइकिल यात्रा अध्यक्ष दीपक पाटनकर के सानिध्य में 21 जुलाई रविवार को प्रात: 11 बजे महाकाल कॉलोनी वैष्णो देवी धाम मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा उज्जैन महाकालेश्वर, नलखेड़ा बगलामुखी मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, मनसा देवी, शाकंभरी देवी, मां कालिका देवी, मां नैना देवी, मां चिंतपूर्णी, मां ज्वाला देवी, मां कांगड़ा देवी, मां चामुंडा माता, कोटा, भरतपुर, अलीगढ़, दिल्ली, हरिद्वार, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश होते मां वैष्णो देवी पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य रक्तदान करके जीवन बचाए, स्टाफ टीम बनाकर पानी बचाए जैविक खेती अपनाकर धरती बचाएं, पौधे लगाकर पर्यावरण बचाएं, योग करके स्वस्थ रहिए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, नशा मुक्त भारत, पहली रोटी गाय आदि को लेकर निकाली जा रही है।