स्वास्थ्य विभाग स्टोर का किया औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमित्ताएं(सत्ता पक्ष के नेता का अचानक यह रूप चर्चा का विषय बना)
देवास। नगर निगम में विपक्ष कुछ करें तो बात बनती ही है लेकिन अब हालात यह हो गई की सत्ता पक्ष के नेता भी अपनी ही परिषद में अपने विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं अवस्था की पोल खोल रहे हैं। नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में आए दिन अनियमितता की शिकायते मिल रही थी। जिसे देखते हुए पार्षद एवं व स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस और लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल ने सोमवार को नगर निगम जाकर स्वास्थ्य विभाग स्टोर का औचक निरीक्षण किया। श्री बैस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग स्टोर में कई अनियमितता मिली। स्टोर में साफ-सफाई का आभाव था। स्टोर में रजिस्टर अस्त-व्यस्त हालत में पड़े हुए थे। जो मुख्य रजिस्टर रहते है, जिसमें पूरी जानकारी मिलती है वो नही पाए गए। इस संबंध में स्टोर कर्मचारी से जानकारी ली तो बाबू का कहना था कि एसडीओ साहब के पास बिल बनाने के लिए भेजे गए है। श्री बैस ने निगम बाबू को फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से सभी मुख्य रजिस्टर स्टोर में उपलब्ध होना चाहिए। यदि आगे से ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी। स्टोर में पाई गई अनियमितता को दूर करने के लिए भी आदेश दिए गए। ज्ञात होगी देवास में नगर निगम में बहुत से कार्य कागज पर हो रहे हैं और वर्षों से यह चल रहा है। आज स्टोर में सत्ता पक्ष के नेता का निरीक्षण चर्चा का विषय है आखिर नगर निगम में या हालत क्यों हो रही है कि अपनी ही सरकार में अपनी ही परिषद अपने ही महापौर और सभापति होने के बाद सत्ता पक्ष के नेता को बिना किसी को सूचना दिए सीधे निरीक्षण करना पड़ रहा है खैर अच्छी बात है जागरूक पार्षद और मेयर काउंसिल के पदाधिकारी को इस तरह सीधे कार्रवाई करना जागरूकता को दर्शाता है कि वह किसी के बंधन में नहीं है परंतु नगर निगम की पोल तो खोल रहे हैं आप देखना है कि आगे और भी विभाग है नगर निगम में ही क्या वहां पर भी यह कार्रवाई करेंगे और और रोचक निरीक्षण करेंगे या बस यही से इतिश्री । वैसे उनके शुभचिंतक पार्षद कह रहे हैं कि यह अपने विभाग में ही निरीक्षण कर ले तो बहुत बड़ी बात सामने आएगी। सुनने में यह भी आ रहा है कि अभी वर्तमान में नगर निगम को उपायुक्त चला रहे हैं जो पहले भी काफी चर्चा में रहे हैं ।क्या इस बार फिर कोई नया प्रकरण सामने आएगा।