*गुरुपूर्णिमा उत्सव* *रविवार 21 जुलाई को श्री दत्त पादुका मन्दिर श्रीं क्षेत्र बांगर* में मनाया जाएगा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दत्त मंदिर के मठाधिपति श्री श्रीपादवधूत इस वर्ष भी गुरु दीक्षा प्रदान करेंगे। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी श्री दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि सप्ताहभर भजन,कीर्तन एवं श्री गुरु चरित्र का पाठ होगा।तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु दीक्षा का कार्यक्रम प्रातः 9:00 से 12:00 तक आयोजित होगा। गुरु दीक्षा लेने वाले साधकों से निवेदन है,कि वे 8319099830, 9425133310 इस मोबाइल नंबर पर पूर्व सूचना दें। या मंदिर पर सम्पर्क कर सकते है