पेपर लीक मामले मे राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हो , अखंड ब्राह्मण महासभा समिति
अखंड ब्राह्मण महासभा समिति(भारत) के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश पंडित रवि राजन मिश्रा ने पेपर लीक मामले मे माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार आदरणीय धर्मेन्द्र प्रधान को पेपर लीक से युवाओ और सरकार के ऊपर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए पत्र लिख कर पेपर लीक जैसी घटनाओ को राष्ट्र द्रोह जैसे अपराध की श्रेणी मे रखने की मांग की संगठन के उज्जैन संभाग अध्यक्ष पं सिद्धार्थ अवस्थी ने बताया की उन्होने अपने पत्र लिखा है कि युवा उसके देश का भविष्य होता है जिसके कंधे पर देश का सामाजिक, आर्थिक विकास इत्यादि सपनो का बोझ होता है किन्ही कारणो से देश का युवा भटक जाये या उसकी प्रतिभा, विकास को प्रभावित किया जाये तो निश्चित ही उस देश का विकास रूक जाता है और भविस्य अंधकारमय होता है युवाओ के विकास और भविस्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है उससे निश्चित ही देश का भविष्य प्रभावित हो रहा है केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ का पेपर लीक होना आम बात हो गयी है पेपर लीक जैसी घटनाओ मे जो कानून देश मे है ऐसा प्रतीत होता है कि पर्याप्त नही है संगठन पेपर लीक मामले मे सरकार से मांग करती है कि ऐसे अपराध को राष्ट्र द्रोह का दर्जा दिया जाय पं प्रभाकर शर्मा पं राहुल त्रिवेदी पं प्रतीक शर्मा पं नरेंद्र शर्मा पं देवेंद्र व्यास एडवोकेट पं मधुसूदन शर्मा ने देश के युवाओ के हित मे सरकार से पेपर लीक मामले मे कठोर से कठोर सजा की मांग की है।
