आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की प्रमुख सचिव से मुलाकात
कार्यकर्ता, सहायिकाओं की समस्याओं से अवगत कराया, ———————————–
किंडर स्कूल की सृष्टि ने बटरफ्लाई स्ट्रोक में जीता सिल्वर मेडल,
शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया, 51 हजार रुपये केश प्राइज की राज्यस्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती)प्रतियोगिता 30 जून को देवास में ,
जल संचय अभियान में हर घर की भागीदारी हो -महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की प्रमुख सचिव से मुलाकात कार्यकर्ता, सहायिकाओं की समस्याओं से अवगत कराया देवास। भोपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश महामंत्री रंजना राणा के मार्ग दर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह,प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष रुक्मणि यादव प्रदेश संयोजक महेंद्र सिंह राणा तथा 17 जिले के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीयो ने भोपाल जाकर प्रमुख सचिव संजय शुक्ला एवं आयुक्त मेडम से मुलाकात की तथा उन्हें संपर्क एप के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि संपर्क एप 5 जी मोबाइल तथा 5 जी टावर के एरिया में ही काम करता है। जबकि विभाग द्वारा जो मोबाइल दिया गया है वह मोबाइल बिल्कुल काम नही करता। पोषण ट्रैक्टर में आंगनबाड़ी की नियमित जानकारी वजन उपस्थिति तथा अन्य जानकारियां भरी जा रही है ऐसी स्थिति में संपर्क एप में सुधार होना चाहिए ताकि उस ऐप पर काम करने में दिक्कत ना हो और जब तक सुधार न हो तब तक किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति को लेकर उनका मानदेय न काटा जाए न कोई कार्यवाही की जाए। शासकीय कर्मचारी की मांग रखी गई एवं जुलाई माह से 1000 रू एवं 500 रू हर वर्ष बढ़ाना जिसका आदेश दिया जाए 1 जुलाई से रिटायरमेंट बहनों का 125000 एवं 100000 दिया जाए। पोषण ट्रैक्टर एवं संपर्क एप में से एक ही एप पोषणट्रैक्टर पर कार्य करेंगे। साथ ही अन्य मांगों के बारे में भी अवगत कराया गया और प्रमुखता से मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने पर जोर दिया गया तथा जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका वर्तमान में रिटायर्ड हुई है उन सभी को जल्द से जल्द रिटायरमेंट की राशि देने हेतु अवगत कराया गया। इस पर प्रमुख सचिव द्वारा गंभीरता दिखाते हुए कहा गया कि यह दोनों मांगे जल्द से जल्द पूरी होगी जो मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं उन्हें मेन आंगनबाड़ी में बदलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा जल्द से जल्द आदेश जारी किया जाएगा तथा जिससे मिनी आंगनबाड़ी मेन आंगनबाड़ी में बदल जाएगी। प्रमुख सचिव को बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की आईसीडीएस के अतिरिक्त अन्य कई विभागों में ड्यूटी लगाई जाती है इस पर उनका यह कहना था कि जो आदेश जारी करता है वह आदेश दिखाएं। हमें पता नहीं था कि वह आदेश मांग लेंगे नहीं तो हम अपने साथ आदेश लेकर जाते अगली बार जितने अन्य विभागों ने हमारे लिए आदेश जारी किए हैं वह सब लेकर हम प्रमुख सचिव से मिलेंगे और आप सबको अन्य विभाग के कार्यों से मुक्त करवाएंगे। सभी बहनों से निवेदन है कि अपने आईसीडीएस के कार्य ईमानदारी से करें ताकि आप सबकी छवि वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में अच्छी बन सके। हम अन्य विभागों का कार्य तो बड़े अच्छे से कर लेते हैं किंतु अपने विभाग का कार्य करने में पीछे रह जाते हैं और हमारे अधिकारी की हमारी छवि ऊपर खराब करते हैं। अगर यही स्थिति रही तो हम नियमितकरण की मांग हमेशा करते रहेंगे लेकिन नियमित नहीं हो पाएंगे। इसलिए आप समय पर केंद्र खोले समय पर अपने सारे काम करें । ———————————– किंडर स्कूल की सृष्टि ने बटरफ्लाई स्ट्रोक में जीता सिल्वर मेडल देवास। मध्य प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 52 वी मध्य प्रदेश स्टेट एक्वेटिक चौंपियनशिप 2024 का आयोजन ग्वालियर में किया गया। इस कंपटीशन में किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल की बालिका सृष्टि वर्मा ने 50 मी बटरफ्लाई स्ट्रोक में सिल्वर पदक प्राप्त कर स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया। किंडर परिवार सृष्टि को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। ——————————– शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया देवास। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर शरद वर्मा ने कहा कि हर साल 26 जून को दुनिया भर में लोग नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल ने नशा ना करने और ना करने देने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया भर में नशीली दवाओं का दुरुपयोग स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को मनाया जाता है। इस वार्षिक अभियान का उद्देश्य नशीली दवाओं के उपयोग के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसमें शारीरिक और मनोवैज्ञानिक नुकसान, ओवरडोज से होने वाली मौतें और सामाजिक समस्याएं शामिल हैं। दुनिया भर में लाखों लोग नशीली दवाओं की समस्या से प्रभावित हैं, जिसका असर लोगों और समुदायों दोनों पर पड़ता है। समाज, अर्थव्यवस्था और मानव स्वास्थ्य पर नशीली दवाओं के उपयोग के प्रभावों को देखते हुए, 26 जून को मनाया जाने वाला विश्व नशीली दवा दिवस, विज्ञान, मानवाधिकार, करुणा और ज्ञान पर आधारित साक्ष्य-आधारित नीतियों की जरूरतों पर जोर देता है। रोकथाम और उपचार को सहयोग और प्राथमिकता देने के माध्यम से, हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग का मुकाबला कर सकते हैं और लोगों को खुशहाल, स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। ———————————- 51 हजार रुपये केश प्राइज की राज्यस्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती)प्रतियोगिता 30 जून को देवास में देवास। शहर में प्रथम बार राज्यस्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) प्रतियोगिता 30 जून रविवार को श्रीमंत तुकोजीराव पंवार स्टेडियम भोपाल चौराहे पर आयोजित होने जा रहा है। महू से पधारे मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत ने आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 51 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार अलग अलग वजन समूह में बाटा जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 150 से अधिक पंजा कुश्ती के खिलाड़ी भाग लेंगे । श्री शेखावत ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग के बालको अपने अपने वजन वर्ग में विजेता उपविजेता खिलाडिघ्यो को नगद पुरस्कार, के साथ मेडल व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसी वर्ष देवास के पंजा कुश्ती खिलाडी मुजाहिद शेख ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर देवास शहर का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के आयोजक मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन एवं देवास जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन रहेंगे। उक्त जानकारी सचिव सोहेल शेख(मलिक )ने दी। ——————————- जल संचय अभियान में हर घर की भागीदारी हो -महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल देवास। शहर में इस वर्ष बारिश में वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय और पानी बचाने की मुहिम को जिला प्रशासन,नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि वे ये सुनिश्चित करें कि जल संचय अभियान में हर घर की भागीदारी हो ताकि इस बारिश में अधिकतम जल संचय किया जा सके। बैठक को नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट ने भी संबोधित किया और कहा कि सामुहिक प्रयासों से ही देवास शहर में तय किए 200 करोड़ लिटर पानी को इस बारिश में सहेजा जा सकता है। कार्यक्रम मे प्रत्येक वार्ड के आवगनवाडी केन्द्रो की कार्यक्रताओं को उनके वार्ड मे जिन भवन मालिको के यहां बोरवेल है उनको रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाये जाने के लिए प्रेरित करने हेतु कहा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से प्रत्येक घर का इस अभियान में योगदान हो सकेगा। अमृत संचय टीम की साफीया कुरैशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को पानी की महत्ता समझाई और उम्मीद जताई कि सामुहिक प्रयासों से इस बारिश में शहर में जल संचय एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यक्रम में अमृत संचय अभियान से सुनील चतुर्वेदी, समीरा नईम, मोहन वर्मा, कृपाली राणा, विपिन पंड्या, मनीष वैद्य, हीना राठौर, मनीषा बापना, विशाल जगताप सहित बडी संख्या मे आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
