देवास में नाला समस्या विधायक के पास पहुंचने के बाद, सभापति ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण
देवास। अग्रवाल नगर के नाले के लिए वहां की जनता लंबे समय से संघर्ष कर रही थी और वहां पर नाला निर्माण में विसंगति को लेकर जनता कई बार उच्च अधिकारी को अपना आवेदन देने के साथ अंतिम प्रयास देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर के यहां पर समस्या के निराकरण के लिए पहुंच गई थी और उसके बाद नगर निगम के जनप्रतिनिधि अग्रवाल नगर की जनता के लिए मौके पर पहुंचे। यह नाला वार्ड क्रमांक 19 मे स्थित अग्रवाल नगर क्षेत्र में स्थित है जहां के रहवासियों को वर्षाकाल मे वर्षा के पानी की जल निकासी नही होने से परेशानी की सामना करना पडता था। अग्रवाल नगर मे होने वाले जल जमाव से होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा बडे नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पहले नक्शा कुछ और था और बाद में बदलाव के कारण अग्रवाल नगर के रहवासी के लिए यह एक अलग समस्या बन गई थी इस नवीन नाले के चल रहे निर्माण कार्य का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण नगर निगम सभापति रवि जैन के द्वारा लोक निर्माण विभाग समिती अध्यक्ष गणेश पटेल एवं निगम अधिकारियों के साथ किया। रहवासियों की समस्याओं को लेकर सभापति ने मौके पर निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा की तथा समस्याओं का तत्काल हल करने का आश्वासन दिया। नाला निर्माण मे कुछ अस्थाई अतिक्रमणों से आ रही समस्या को दृष्टिगत रखते हुए रहवासियों से अतिक्रमणों को अपने संसाधनों से स्वंय हटाने हेतु कहा। सभापति ने बताया कि अग्रवाल नगर मे नाला निर्माण होने से वर्षाकाल के पानी की निकासी होने से अ्ग्रवाल नगर के साथ साथ आसपास के क्षेत्रो का भी पानी नाले के द्वारा निकलेगा। जिससे रहवासियों को जल जमाव जैसी स्थिती का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने संबंधित इंजिनियर व ठेकेदार से वर्षाकाल प्रारंभ होने को ध्यान मे रखते हुए नाला निर्माण का कार्य तीव्र गति से करने हेतु कहा। जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना नही करना पडेगा। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। अब देखना है कि नाला निर्माण वही पुराना नक्शा या नए सिरे से होगा खेर यह अच्छी बात है कि सभापति मौके पर तो पहुंचे नहीं तो इतने दिन इनके बीच कोई सुध नहीं ले रहा था आज अग्रवाल नगर वासियों के लिए कम से कम कोई जनप्रतिनिधि तो पहुंचे।
