देवास शाजापुर सांसद ने अपना ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ा, 483465 वोटो से की जीत दर्ज, नोटा मैं दस हजार,
देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को कलेक्टर रिजु बाफना ने सौंपा निर्वाचन का प्रमाण पत्र, भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने 483465वोटो से जीत दर्ज की कर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है पिछले चुनाव में 3 लाख 72000 वोटो से जीते थे इस बार नया रिकॉर्ड बन गया और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी देवास में दूसरी बार जीत कर देवास का नेतृत्व संसद में करेंगे। देवास में इस बार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का पहला तो टिकट में बहुत विरोध हुआ और बाद में कई नेताओं ने इनका जमकर विरोध किया यहां तक कि उनके खिलाफ वोट न देते हुए नोटा मे भी मतदान के लिए कहा गया । यहां तक की कई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता नहीं दिखाई दिए कुछ घंटे तो वहा टेबल ही नहीं लगे थे लेकिन कुछ ही देर बाद संघ के और भारतीय जनता पार्टी के कट्टर कहे जाने वाले समर्थक मैदान में आ गए और जनता को घर-घर से निकल कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया और जनता घर से निकली और सीधे वोट डालकर महेंद्र सिंह सोलंकी को ऐतिहासिक मतों से विजय बना दिया । देवास विधानसभा में महेंद्र सिंह सोलंकी को 70200 की लीड मिली जो की विधानसभा से बहुत ज्यादा है। इसी तरह हाट पिपलिया और सोनकच्छ और अन्य विधानसभा में भी अच्छा प्रदर्शन किया सबसे ज्यादा लीड देवास की राही। भारतीय जनता पार्टी में वह पहले से नेता है जो स्वयं के व्यक्तित्व के आधार पर उभर कर सामने आए हैं और भारी विरोध के बाद अपने भारी समर्थन पूरे जिले में और संसदीय क्षेत्र में बना लिए हैं। बाकी बातें चल आज तो देवास में एक नया रिकॉर्ड बना रहे संसद में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
