पूर्व पार्षद ने आयुक्त से की अपील
रहवासी नाराज, निर्माण कार्य को बंद कराया पूर्व पार्षद पहुंची मौके पर
देवास, वार्ड क्रमांक 19 में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे बरसाती नाले निर्माण कार्य को स्थानीय रहवासियों द्वारा निगम ठेकेदार के मनमाने तरीके से कार्य करने पर, नाराजगी जाहिर करते हुए,निर्माण कार्य को बंद कराया, मौके पर पूर्व पार्षद वंदना पांडेय को बुलाकर रहवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया,पूर्व पार्षद ने आयुक्त से की अपील।। रहवासियों ने बताया कि पूर्व पार्षद वंदना पाण्डेय के कार्यकाल के दौरान डूब प्रभावित क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी हेतु बद्रीधाम नगर से दुर्गा नगर नाले तक, नाला प्रस्तावित कर परियोजना विभाग से स्वीकृति प्राप्त की गई थी,ताकि डूब क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल जमाव घरों में पानी घुसने जेसी स्थिति निर्मित ना हो। परियोजना विभाग नगर निगम द्वारा बरसाती नाले का निर्माण किया जा रहा है जो बद्रीधाम नगर से दुर्गा नगर नाले में मिलाया जाना है, किंतु प्रस्तावित नाले का स्वरूप एवम मार्ग परिवर्तित किए जाने पर स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध किया गया, रहवासियों का कथन है, कि नाला निर्माण गहरा एवम चौड़ा बनाया जाना था जो की ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से मनमाने तरीके से घटिया निर्माण किया जा रहा है, एवम नाले को नर्मदा लाइन के ऊपर ही बनाया जा रहा है, निगम अधिकारी/ इंजीनियर भी मौके पर कार्य देखने नही आते, नाराज रहवासियों ने पूर्व पार्षद वंदना पाण्डेय को मौके पर बुलाया, एवम अपनी समस्याएं बताई। पूर्व पार्षद ने रहवासियों से चर्चा कर, सामूहिक रूप से पत्र लिख नगर निगम आयुक्त से अपील की है, कि आयुक्त स्वयं मोका मुवायना कर रहवासियों की सुविधा अनुसार, गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इस और ध्यान देवे।
