छापरी हुआ धर्ममय भव्य कलश शोभायात्रा के साथ महंत केशव गिरी महाराज ने की भागवत कथा
ग्राम छापरी में आज श्री श्री ब्रह्मालीन स्वामी हरिहरानंद गिरी जी महाराज की 22 वीं पुण्यतिथि समारोह और श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा कथा कलश शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल तक निकाली गई कथा मे अंतर्गत माहात्म्य का वर्णन किया गया। कथा व्यास महंत केशव गिरी जी ने कहा की धुंधकारी जैसा दुर्तांत प्रेत की मुक्ति भागवत के श्रवण से हो गई तो हम जैसे सामान्य भगवत जनों का उद्धार निश्चित है। इस अवसर पर परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरीजी महाराज के पावन सानिध्य में श्री शुक सर्वानंद सन्यास आश्रम छापरी देवास के अध्यक्ष हरिसिंह ठाकुर जादौन के समस्त गांव वासियों द्वारा आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति के वीरेंद्र सिंह राजपूत छापरी ने बताया कि आज से कथा प्रारंभ हुई है कथा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक कथा सुनाई जाएगी
