(छात्र नेता जीतू गौड़ का आंदोलन सफल रहा ) राज्य शासन ने देवास में साइंस कॉलेज एवं कालुखेड़ी पहुँच मार्ग निर्माण की दी स्वीकृति, कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवागमन होगा सुगम —————- सड़क की कुल लंबाई 14 किलोमीटर, अनुमानित लागत 23 करोड़ 52 लाख रूपये है ————- छात्र-छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के लिए सिटी बसों की रहेगी सुविधा
————— विपक्ष की भूमिका यह सार्थक होती है जब समस्या जायज हो और उसके लिए नेता सड़क पर आ जाए । ऐसा ही साइंस कॉलेज शहर से बाहर जाने और वहां कई समस्या जायज हो तो प्रशासन शासन को भी मानना ही पड़ेगा ।इस बार तो मामला ऐसा आ गया था कि जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि उनका कलेक्टर कार्यालय जाए तो आखिर कहां जाए पूरे जिले के जनता के हिसाब से कलेक्टर कार्यालय का स्थान कलेक्टर कार्यालय सुलभ होगा जल्दबाजी में पूर्व निर्णय साइंस कॉलेज हो गया था। तब यह नहीं मालूम था कि इतना बड़ा आंदोलन हो जाएगा नवागत कलेक्टर धर्म संकट में पड़ गए अब अचानक जाएं तो जाएं कहां आखिर में समझदारी से छात्र नेता और छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर श्री गुप्ता की समझाइश पर निर्णय स्वीकार कर लिया और जवाब में जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधि के प्रयास से राज्य शासन की ओर से यह सौगात ही मिली है ।राज्य शासन द्वारा नवीन साइंस कॉलेज मेंढ़की धाकड़ के लिए सड़क की स्वीकृति दी है। सड़क के बनने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवागमन सुगम होगा। देवास में ए.बी.रोड से लॉ कालेज मार्ग नागदा रसूलपुर मार्ग, बालगढ़ नागदा मार्ग, बिलावली से ग्राम राजपुरा होते हुये साइंस कॉलेज मार्ग एवं कालुखेडी पहुँच मार्ग कुल लंबाई 14 किलोमीटर मय विद्युत पोल शिफ्टिंग एवं लाइन शिफ्टिंग रोड क्रासिंग कार्य को राज्यस्तरीय निविदा समिति की बैठक में स्वीकृति मिली है। पहुँचमार्ग की अनुमानित लागत 23 करोड़ 52 लाख रूपये है। उल्लेखनीय है नवीन साइंस कॉलेज मेंढ़की धाकड़ में कच्ची सड़क होने के कारण कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में परेशानी हो रही थी। जिला प्रशासन से छात्र-छात्राओं ने पक्की सड़क के लिए मांग की थी, जिस पर जिला प्रशासन ने सड़क के लिए राज्य शासन को दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। यह उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिसम्बर के अंत में कम समय में स्वीकृत हो गया है। इस सड़क का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को कार्य आवांटित हो गया है। सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निर्देश भी दिये गये है। नवीन साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम देवास/ देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड देवास द्वारा 6 बसों की सुविधा रहेगी। दैनिक रूप से आने जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराए पर छात्र-छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी। छात्र-छात्राएं रियायती दर पर मासिक पास की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
