तेज गति से जा रही बस शिप्रा नदी पुल के पास पलटी 3 महिलाओं की मौत 12 घायल, बस के परमिट में समय कम होने के कारण आए दिन होती रहती प्रतिस्पर्धा ,रेसिंग खुलेआम देखी जा सकती है बसों की

शिप्रा नदी के पुल के पास बड़ा बड़ी दुर्घटना हो गई यहां बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 10 से 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को देवास अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गए दे दी गई है जानकारी के मुताबिक चौहान ट्रेवल्स की बस करीब 40 सवारियों को लेकर इंदौर से देवास जा रही थी। यह शिप्रा ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू किया। लोगों ने पलटी बस को खड़ा किया। बस के नीचे दो लोग दबे मिले। वहीं बस के अंदर फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। मृतकों में सेजल (23) पिता अरविंद चौधरी निवासी जेतपुरा, रश्मि (40) पति धर्मेंद्र परिहार निवासी गजरा गियर्स और अरुणा सूर्यवंशी( 40)निवासी स्टेशन रोड देवास है       बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस करीब 6 बजे इंदौर से रवाना हुई थी। करीब पौने 7 बजे बस शिप्रा ब्रिज से आगे करीब 500 मीटर दूर स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी, कि अचानक से एक वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे तेज रफ्तार बस लहराकर पलटी खा गई। बहुत तेज थी बस की रफ्तार       बस में सवार यात्री ब्रिजेंद्र सिंह साेलंकी ने बताया कि हम गाड़ी से इंदौर से देवास जा रहे थे। बस की गति काफी तेज थी। जैसे ही बस शिप्रा ब्रिज पर पहुंची, अचानक से वह लहराई और पलटी खा गई। इस दौरान कुछ लोग एकत्रित हो गए और बस को उठाने की कोशिश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। बस पूरी भरी थी। करीब 40 लोग सवार थे। घायल भारत सिंह राठौर ने बताया कि मैं चौहान बस में इंदौर के मधुमिलन चौराहे से बैठा था। पूरी गाड़ी पैक थी। कुछ लोग खड़े हुए थे। ड्राइवर इंदौर से ही बस को काफी तेजी से दौड़ा रहा था। कई बार वह वाहनों को कट मारते हुए पूरी गाड़ी को लहरा रहा था। ब्रिज के पास अचानक बस पलटी खा गई। बस में सवार 12 से 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे में ये लोग हुए घायल 1. शहजादी फारूकी, 2. साइन फारुकी, 3. किशोर पिता निरंजन सिंह, 4. मनोज पिता टांटिया सिंगर, 5. राहुल पिता शंभूलाल धुर्वे, 6. नेहा पति कमलनाथ, 7. कुलदीप पिता दीपक तिवारी, 8. संतोष और अन्य      एडिशनल एसपी देवास मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे उनका कहना है कि शिप्रा ब्रिज पर हादसा हुआ है। बस एमपी 41 पी 1562 इंदौर से देवास की ओर जा रही थी। घायलों को देवास जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से यातायात बाधित हो रहा था, जिसे तत्काल क्लियर करवाया गया। चश्मदीदों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बस हादसे ने एक बार फिर शासन के परमिट नियम की अनियमितता उजागर की है जिसमें बस संचालकों को पांच 5 मिनट से 10:10 मिनट के परमिट दिए जा रहे हैं परमिट में बस संचालक के पास कम समय होने और रूट पर बस ज्यादा होने से बसों के अंदर प्रतिस्पर्धा सवारी बिठाने को होती है कहने को यातायात विभाग और पुलिस चालानी कार्रवाई करती है लेकिन कभी इन आपस की प्रतिस्पर्धा जिसमें बस खुले रुप से रेसिंग करती है आम जनता को यह सब दिखता है यातायत पुलिस और संबंधित आरटीओ विभाग को यह सब नहीं दिखाई देता है तेज रफ्तार पर कार्यवाही केवल चार पहिया वाहनों में कार वह प्राइवेट वाहनों पर ही होती है इन बसों पर यह नियम लागू नहीं होता जिसका परिणाम यह गंभीर हादसा है शासन प्रशासन को परमिट का समय बढ़ाना चाहिए कम से कम 15 मिनट से कम का समय एक बस को नहीं दिया जाए तो कभी भी प्रतिस्पर्धा नहीं होगी सड़क पर कुछ बस कम होगी परंतु दुर्घटना भी कम ही होगी और समय-समय पर आरटीओ विभाग और यातायात विभाग को इन तेज गति से दौड़ आ रहे बस चालकों पर भी सख्त कार्रवाई करना चाहिए आज बेकसूर यात्रियों को केवल तेज रफ्तार का दंड भुगतना पड़ा मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ ही जिला प्रशासन शासन को सद्बुद्धि की कामना करते हैं।

You may have missed