सांसद , विधायक देवास में भी स्वीकृत कराये सरकारी मेडिकल कॉलेज ,कांग्रेस
देवास = स्वास्थ्य सेवा में विस्तार को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दे रही है इसके लिए वित्त मंत्रालय ने भी स्वीकृति दी है । वर्तमान में रतलाम ,विदिशा खंडवा मैं द्वितीय चरण के दौरान मेडिकल कॉलेजों को खोला गया है। तीसरे चरण में नीमच और मंदसौर को भी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए सम्मिलित किया गया है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास जिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी दिनों दिन प्रगति होती चली जा रही है साथ ही निजी क्षेत्र मैं भी शिक्षण संस्थाओं को स्वीकृति दी जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज है वहीं प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओ में वृद्धि करने के लिए प्रयासरत है। रतलाम ,खंडवा में सरकारी मेडिकल कॉलेज है वही मंदसौर , नीमच जैसे नगरों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं ।ऐसी स्थिति में देवास शहर इन नगरों से कहीं कम नहीं है । शहर व जिले की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देवास शहर को भी केंद्र सरकार जब नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दे रहा है तो उसमें शहर को भी सम्मिलित किया जाए। इस संदर्भ में कांग्रेस ने मांग की है कि क्षेत्र के विधायक सांसद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से देवास शहर को भी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाये जिससे छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके और उन्हें कहीं अन्यत्र शहर में मेडिकल की शिक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
