नये साल से कलेक्‍टर कार्यालय तुकोजीराव पवार साइंस कॉलेज में होगा संचालित  ———— प्राधिकरण में कलेक्टर कार्यालय लगने की अटकले समाप्त, सामाजिक न्याय विभाग की जगह भी बदली जाना चाहिए

– ————-      अब साइंस कॉलेज में ही संभवतह जनवरी से अस्थाई कलेक्‍टर  कार्यालय लगेगा अभी तक यह अटकलें भी लगाई जाती थी कि देवास के पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और कमिश्नर का अधिकांश समय देवास विकास प्राधिकरण के पांचवें माले पर बीतता है ।कमिश्नर विशाल सिंह नगर निगम से ज्यादा समय देवास विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में देते हैं। तो वही कलेक्टर पूर्व शुक्ला जी भी अधिकांश समय पांचवें माले पर ही रहते थे और वहीं से सारे शहर की विकास योजना व कार्य संपन्न हुए। किसी के निजी हो या शासकीय कार्य अधिकांश मिलने का समय और बैठक का भी देवास विकास प्राधिकरण का पांचवा माला ही रहता था। अब जब कलेक्ट्रेट भवन की 90 फ़ीसदी बिल्डिंग गिर गई है बस कलेक्टर एसडीएम और कुछ अधिकारियों के बैठने की जगह बची है तब कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने नए साइंस भवन में बैठने का निर्णय ले लिया है। इससे आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए हलचल बढ़ जाएगी और देवास विकास प्राधिकरण जहां पहले से ही बहुत सारे कार्यालय है वहां पर दबाव बढ़ेगा नहीं आज पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में 71 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं 62 शासकीय आवासों के निर्माण कार्यो के संबंध में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में पश्‍चात कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कलेक्‍टर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे शासकीय आवासों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान संहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।      बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों के निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता का समय-समय पर परीक्षण करें और रिपोर्ट कलेक्‍टर कार्यालय में भेजे। बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्‍यम से नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों का निर्माण 30 माह में नवम्‍बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है।      बैठक के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कलेक्‍टर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे शासकीय आवासों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिये कि तहसील परिसर का रिकार्ड रूप खाली कर के निर्माणकर्ता ऐजें‍सी सौंपे।    कलेक्टर   श्री गुप्‍ता ने कहा कि कलेक्‍टर कार्यालय दिसम्‍बर माह में तुकोजीराव पवार साईंस कॉलेज में शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू करे दें एवं नये साल से कलेक्‍टर कार्यालय तुकोजीराव पवार साईंस कॉलेज में संचालित करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने तुकोजीराव पवार साईंस कॉलेज का नवीन भवन मेढकी धाकड विजयागंजमण्‍डी रोड़ का भी निरीक्षण किया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता निर्देश दिये कि तुकोजीराव पवार साईंस कॉलेज को नवीन भवन मेढकी धाकड विजयागंजमण्‍डी रोड़ पर दिसम्‍बर तक शिफ्ट करें। उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारी को निर्देश दिये कि कॉलेज पहुंच मार्ग को व्‍यवस्थित करें। अब साइंस के विद्यार्थी मेन के डाकड स्थित भवन पर पढ़ाई करेंगे छात्र संगठन द्वारा इसका पूर्व विरोध किया गया था उसके बाद माना जा रहा था कि प्राधिकरण में कलेक्टर कार्यालय आ सकता है देवास विकास प्राधिकरण में पांचवें माले पर कलेक्टर कार्यालय अगर आ जाता तो देवास विकास प्राधिकरण जहां पर पहली मंजिल से लेकर पांचवी मंजिल तक शासकीय कार्यालय के साथ निजी कार्यालय और आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने के कारण यहां पर भारी दबाव रहता है बजाय पार्किंग सुविधा के और अव्यवस्था बढ़ती जाती है एकमात्र लिफ्ट और इतने सारे कार्यालय उसके बाद प्राधिकरण कार्यालय बंद होने के बाद लिफ्ट भी बंद और पार्किंग की समस्या सबसे महत्वपूर्ण है।

सामाजिक न्याय विभाग भी ऊपर चौथी मंजिल पर मौजूद है जहां पर ज्यादातर दिव्यांग और मजबूर लोगों को चौथी मंजिल तक चढ़ते हुए कई बार देखा जा सकता है अधिकारियों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है लेकिन आमजन की दुर्दशा यहां देखी जा सकती है क्या जिला कलेक्टर सामाजिक न्याय विभाग को भी यहां से नीचे सुविधाजनक जगह दिलवाएंगे ।कलेक्टर कार्यालय प्राधिकरण में आने के बाद एक और समस्या आती दिव्यांग और पीड़ित रोज पांचवी मंजिल कैसे चढ़ते कुछ व्यापारियों के लिए जरूर दुखदाई खबर होगी कि कलेक्टर कार्यालय प्राधिकरण नहीं आया लेकिन अच्छी खबर भोपाल चौराया और उधर के क्षेत्रवासियों के लिए उधर भी रोजगार और आमजन को खास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कलेक्टर से मिलना सहज और सुलभ होगा। जब तक नवीन कार्यालय नहीं बन जाता तब तक भोपाल रोड पर नए वर्ष में कलेक्टर कार्यालय शुरू हो जाएगा। देवास में सामाजिक न्याय विभाग चौथी मंजिल पर स्थित है जहां कई बार लिफ्ट बंद होने पर दिव्यांग और असहाय लोगों को चौथी मंजिल बमुश्किल चढ़ते देखा जा सकता है जिला प्रशासन कम से कम ऐसे विभागों को तो भूतल पर संचालित करें और नहीं तो कम से कम वहां पर पीड़ित असहाय की मदद करने वाले उपलब्ध रहे।