25 वर्ष टोंककला के सरपंच रहे ठा.विक्रमसिंह राजपूत दिवंगत हुए सांसद सहित कई बड़े नेताओं तथा समाज सेवियों ने दी श्रद्धांजलि

देवास , राजपूत घराना के अनुशासनप्रिय स्पष्टवादी, सामाजिक एवम राजनैतिक क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तित्व 25वर्षो तक टोंककला सरपंच रहे भाजपा नेता गौतमसिंह तथा शिवचरणसिंह राजपूत के पिता ठा. विक्रमसिंह जी राजपूत का दीर्घ आयु में शनिवार को निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा में अनेक राजनेता , सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी अधिकारी पत्रकार सहित टोंककला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सेकडो लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जसवंत सिंह राजपूत,एडवोकेट श्याम गालोदिया, भाजपा नेता उमेश श्रीवास्तव ,पार्षद मनीष सैन, राम यादव अनूप सेंधव,, प्रसिद्ध व्यवसाई अजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मोडरिया ,शिक्षाविद अर्जुनसिंह चावड़ा, पत्रकार चेतन उपाध्याय कमाल पटेल टोंकखूर्द, तेजसिंहराजपूत,राधेश्याम चौधरी सहित हुकमसिंह ठाकुर कलमा सहितअनेक गणमान्य ने भावांजलि के साथ श्रद्धांजलि व्यक्त की ।