कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का रहा यादगार कार्यकाल

जिले में अधिकारी आते हैं चले जाते हैं कुछ विवादित रहते हैं कुछ टाइम पास और कुछ आर्थिक मामले में नाम कमा जाते हैं लेकिन कुछ है जो अपना कार्यकाल यादगार बना कर आम जनता में अपनी अमिट छाप छोड़ जाते हैं ।ऐसे ही देवास मे कोरोना आपदा मे चंद्रमौली शुक्ला ने देवास कलेक्टर का कार्यभार संभाल कर आपदा के समय अपनी निर्णय क्षमता और कार्यशैली से चिकित्सा व्यवस्था संभाल कर विपरीत समय में पारी की शुरुआत की थी। और फिर देवास विकास के लिए कार्य योजना बनाकर उन्हें सार्थक रूप देने का प्रयास भी किया ।कभी खदानों के नाम से पहचाने जाने वाली शंकरगढ़ पहाड़ी को फिल्म सिटी बनाने के लिए लगातार प्रयास और वहां पर माहौल तैयार करना ।देवास विकास प्राधिकरण कार्यालय चामुंडा कंपलेक्स बिल्डिंग का कायाकल्प कर उसी बिल्डिंग से देवास के नए स्वरूप को विस्तार देना, मिनी सुपर कॉरिडोर योजना हो या एयरपोर्ट नया औद्योगिक क्षेत्र साथ ही पुराने औद्योगिक क्षेत्र में जहां पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण से मुक्त करा कर स्पोर्ट पार्क तो कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की हमेशा याद दिलाता रहेगा। उज्जैन रोड फोरलेन मां चामुंडा टेकरी का कायाकल्प विकास कार्य के साथ देवास जिला चिकित्सालय अत्याधुनिक सुविधा के साथ नया स्वरूप देना और देवास में नवरात्रि महोत्सव में गौरव उत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाना इनके कार्यकाल में विधानसभा हाटपिपलिया उपचुनाव और पंचायत नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्वक निपटने के साथ इनका कार्यकाल भी निर्विवाद इनकी व्यवहारिक और मिलनसार छवी, सकारात्मक सोच के कारण रहा है। जिला कलेक्टर के रूप में चंद्रमौली शुक्ला का कार्यकाल यादगार रहा इनको हमेशा एक अच्छे और विकासशील कलेक्टर के नाम से याद किया जाएगा।

You may have missed