प्रदेश प्रशासनिक सर्जरी में देवास के दो डिप्टी कलेक्टर का तबादला, महिला अधिकारी का 1 सप्ताह में दूसरी बार तबादला

मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिशन 2023 को लेकर प्रशासनिक तबादले किए गए जिससे प्रभावित देवास जिला भी हुआ देवास जिले में दो डिप्टी कलेक्टर इससे प्रभावित हुए । डिप्टी कलेक्टर त्रिलोक चंद्र गोड़ का देवास से रतलाम और दूसरा तबादला जो बहुत चर्चित है । त्रिलोक चंद्र गौड़ देवास बागली में अच्छा कार्यकाल बिता चुके हैं । वही डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा का देवास से बड़वानी किया गया है प्रिया वर्मा पहले देवास में कोरोना आपदा मैं अच्छा कार्य करने के कारण उनको नगर निगम में और उसके बाद कन्नौद एसडीएम का दायित्व मिला ।अभी हाल ही में 4 दिन पहले ही उनका तबादला जिला कलेक्टर ने कन्नौद से से सोनकच्छ कर दिया था ।सोनकच्छ एसडीएम भी एक अच्छा प्रभार मिला था परंतु अब अचानक उनका तबादला इस संबंध में प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि तबादले के पीछे भाजपा कन्नौद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा की नाराजगी रही है ।वही प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चा है कि अपनी स्वयं इच्छा से प्रिया वर्मा ने बड़वानी पारिवारिक कारण से तबादला कर आया है प्रिया वर्मा जहां भी रही अपने कार्य से चर्चा में रही राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को चांटा मारने वाली मैडम से लेकर कन्नौद खातेगांव क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ने से लेकर कई मुद्दे चर्चा में रहे कोरोना आपदा में इन्होंने देवास में बहुत लोगों की मदद की वही तिलोकचंद गोड़ भी निर्विवाद रहे और देवास और आसपास के क्षेत्र में अच्छा कार्यकाल बिता कर गए प्रदेश शासन ने दो डिप्टी कलेक्टर के तबादले तो कर दिए लेकिन उनकी जगह किसी को देवास में नहीं भेजा है पहले से ही देवास में अधिकारी की कमी है उसमें और दो अधिकारी के जाने के बाद जिले के महत्वपूर्ण काम प्रभावित होंगे।

You may have missed