स्मार्ट मीटर पर लोगों को नहीं है ? भरोसा सामान्य वर्ग के लोगों को मिल रहा है दो हजार रुपए तक के बिजली( कांग्रेस ने उठाया ज्वलंत मुद्दा)

देवास = जब से देवास शहर में विद्युत मंडल के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तभी से विद्युत उपभोक्ताओं के सामने अत्याधिक राशि के बिजली के बिल आने की समस्या उत्पन्न हुई है । शहर के सीनियर झोन मैं 22 हजार के लगभग बिजली उपभोक्ता है जो विद्युत का उपयोग करते हैं जब कि पुरे शहर में 80 हजार के करीब विधुत उपभोक्ता है , शहर में स्मार्ट मीटर लगने का काम चल ही रहा है । विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इस माह शहर के सामान्य वर्ग के करीब 5 हजार विधुत उपभोक्ताओं को 2 हजार रुपए तक की राशि का बिजली का बिल दिया गया है। बिल  मिलते ही सामान्य परिवारों में हड़कंप मच गया है उपभोक्ता विद्युत मंडल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि जब शहर में स्मार्ट मीटर लग रहे थे तभी हमने अपनी बात रखी थी लेकिन उस समय सत्ताधारी दल से लेकर आम नागरिकों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। देवास शहर ऐसा है जहां सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए गए जबकि इंदौर उज्जैन जैसे बड़े शहरों में आज तक स्मार्ट मीटर लगे ही नहीं है दूसरी ओर जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से 100 यूनिट 100 रुपये का बिल जैसी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई है या गोण हो चुकी है। अधिकांश विद्युत उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर पर से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है उन्हें लगता है कि उनके यहां जो बिजली जल रही है उससे अधिक राशि के बिल उनके घर आ रहे हैं । जब विद्युत उपभोक्ता विद्युत मंडल कार्यालय में जाकर इस संदर्भ में अधिकारियों से शिकायत करता है तो उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि आपके यहां इतनी बिजली की खपत होगी जबकि आम नागरिकों का कहना है कि उनके यहां 500  रुपये की राशि से लेकर हजार रुपए की राशि के अंदर तक के बिल स्मार्ट मीटर लगने के पहले आते थे लेकिन इतनी ज्यादा राशि के बिल अब आ रहे हैं कि उपभोक्ताओं के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है अगर वे समय पर बिल नहीं भरते हैं तो उनकी लाइट स्मार्ट मीटर के माध्यम से स्वता ही बंद हो जाती है जो बिजली भरने के बाद स्वता ही चालू भी हो जाती है जिसकी सूचना उपभोक्ता को s.m.s. के माध्यम से दी जाती है कांग्रेस ने मांग की है कि विद्युत मंडल के उच्च अधिकारी स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जो अविश्वास है उसे दूर करें अगर उपभोक्ता चाहता है तो उसके मीटर की जांच करें जांच की अवधि में उसकी बिजली चालू रखी जाए इस समस्या को लेकर शीघ्र ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल विद्युत मंडल के अधिकारियों से मिलेगा और आ रही समस्या के निराकरण के संदर्भ में बात करेगा ।

You may have missed