भाजपा कार्यालय पर हुआ महालक्ष्मी पूजन
देवास। भरतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महालक्ष्मी पूजन कर सभी को दिपोत्सव पर्व की बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार दोपहर 12 बजे महालक्ष्मी पूजन पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव, दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, जुगनू गौस्वामी, मनोहर जाधव, प्रतीक सोलंकी, राहुल गोस्वामी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में की गई। पूजन के पश्चात आतिशबाजी कर उत्साह के साथ पर्व को मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने दी
