लुटेरी दुल्हन ) शादी के तीन माह बाद नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई पत्नी, पति ने की शिकायत

देवास। जिले के ग्राम लसूडिया नजदीक भानगढ़ के निवासी राजा पिता माधव सिंह ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी बरोठा थाने में दर्ज कराई थी। गुमशुदगी की सूचना दर्ज होने के पश्चात जब फरियादी राजा पिता माधव सिंह अपने घर पहुंचा तो उसे उसके भाई ने बताया कि उसकी पत्नी मेघा निवासी ग्राम खजुरिया, तहसील तराना, जिला उज्जैन जो कि पूर्व में राजेश पिता चौहान सिंह के साथ हुआ था। जिससे नोटराइज्ड छोड़ छुट्टी की जा चुकी थी तथा उससे पुत्र माहिर सिंह जो कि मेघा के पूर्व पति के साथ निवासरत है। मेघा के द्वारा अपने पूर्व पति राजेश के साथ भी छल कपट पूर्वक विवाह कर उसे छोड़ दिया तथा उसके बच्चे माहिर सिंह को भी साथ में नहीं रखा। उसके बाद मेघा ने लसूडिय़ा निवासी राजा से हिंदू रीति रिवाज अनुसार विवाह किया एवं तीन माह राजा के साथ बिताने के पश्चात 24/09/2022 को अपने ससुराल से योजनाबद्ध तरीके से नगदी, गहने तथा अपने समस्त दस्तावेज लेकर फरार हो गई। फरियादी ने बताया कि उसके फेसबुक मित्र अशोक ने अपने स्टोरी में मेघा संग अशोक नाम से पोस्ट किया है। जिससे प्रतीत होता है की मेघा अब अशोक के साथ विवाह करके उसे भी अपना शिकार बनाना चाहती है। फरियादी राजा का कहना है की मेघा हर बार नवयुवकों को अपने जाल में फसाती हैं और जो उसका शिकार हो जाता है उसे लूट कर फरार हो जाती है। फरियादी राजा के भाई बबलू सिंह ने लूट धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य विभागों में अधिवक्ता जय राय के माध्यम से मेघा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

You may have missed