नगर निगम परिषद बने बीते तीन माह, लेकिन अब तक निर्माण कार्य के टेण्डर नही हुए जारी, प्रतिपक्ष नेता घोषित नहीं होने के बाद दीपेश के बाद राहुल मैदान मे

देवास। नगर निगम में कांग्रेस ने अभी तक 3 माह बीतने के बाद भी अपना प्रतिपक्ष नेता घोषित नहीं किया तो अब विपक्ष का नेतृत्व करें कौन पहले दीपेश कानूनगो ने मीना बाजार में कीचड़ में फूल बिछाकर अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया ।तो अब 3 महीने बाद पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार भी मैदान में आ गए हैं इन इनकी माता श्री का नाम पहले नंबर पर प्रतिपक्ष नेता के लिए चल रहा है उन्होंने आरोप लगाया की नगर निगम की नई परिषद बनने के बाद आज तक निर्माण कार्य के टेण्डर जारी नही हुए है। जिसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधी राहुल पवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवीन नगर निगम परिषद बने तीन माह बीत गये, परन्तु आज तक नगर निगम द्वारा किसी भी निर्माण कार्य के टेंडर जारी नही किये गये है। जिससे आमजन परेशान है व जनता में आक्रोश व्याप्त है।  पवार ने कहा है कि दो वर्ष कोविड में बीत गए एवं 3 माह नई परिषद बने को हो गए है, परन्तु आज तक वार्डो में ना तो स्ट्रीट लाइटे पहुची, ना ही सीवरेज को लेकर को कार्य किये गये, पेवर ब्लाक, सडक़ निर्माण, नाली निर्माण व जल भराव को लेकर कोई क्रिया- प्रतिक्रिया नगर निगम द्वारा नही की गई है। आज भी कई वार्डो में स्ट्रीट लाईट, पेवर ब्लाक, सड़क, नाली, पानी भराव, सीवरेज द्वारा ग्रस्त सड़के, एवं अन्य बहुत सारी समस्या है, जिससे 45 वार्डो के रहवासीयो द्वारा परेशानियां बताते हुऐ कई शिकायतें भी की जा रही है परन्तु नगर निगम द्वारा कोई निर्णय ही नही लिया जा रहा है।।  श्री पवार ने जिम्मेदार जन प्रतिनिधीयो एवं अधिकारीयो से 7 दिनो मे नये कार्यो एवं नये टेण्डर जारी करने हेतु कोई ठोस निर्णय ले। वरना दिपावली महोत्सव के बाद नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। सबसे पहले पार्षद दीपेश कानूनगो द्वारा विरोध प्रदर्शन का श्रीगणेश करने के बाद अब पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने खिलाफ प्रेस नोट निकाला है अब देखना है कि राहुल पवार का विरोध प्रदर्शन जमीनी स्तर पर कब से शुरू होता है। वैसे इस बार नगर निगम में विपक्ष ना के बराबर है।

You may have missed