खनूजा पेट्रोल पंप सील शिकायत के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर किया निराकरण
शहर के मुख्य मार्ग पर इंदिरा गांधी चोराहा के पास स्थित भारत पेट्रोलियम पंप को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सील करने के दिए आदेश। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रदीप सोनी और तहसीलदार ने पूरी टीम के साथ जाकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया। पेट्रोल पंप पर पाइप लाइन लीकेज होने के कारण आसपास के रहवासियों के बोरिंग में पानी में पेट्रोल की गंध आने से परेशान थे और इसकी शिकायत करने के बाद संवेदनशील कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की। पास ही के निखिल भारती और रहवासियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत व समाचार पत्रों में समाचार व चैनलों में खबर प्रकाशित भी की गई थी। उसके बाद आज जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पेट्रोल पंप को सील कर दिया है पंप संचालक की मनमानी और नियमों के विरुद्ध कलेक्टर की सख्त कार्यवाही,पेट्रोल पाइप लाइन टैंक को समय सीमा से अधिक होने के बाद भी नही किया जा रहा था चेंज,जन सुनवाई के दौरान पीने के पानी में पेट्रोल की दुर्गंध आने की शिकायत , के बाद कार्रवाई से आसपास के रहवासियों ने कलेक्टर के तत्कालीन निर्णय की सराहना की है देवास में ऐसे कई जगह पेट्रोल पंप व उद्योग में कहीं इकाइयों के कारण प्रदूषित पानी आसपास के बोरिंग में भी जा रहा है और उसकी भी कई बार शिकायत होने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है खासकर अमोना शांति नगर और प्रताप नगर कपारो इंडस्ट्रीज के आसपास यही स्थिति देखी जा सकती है लंबे समय बाद ही सही जिला कलेक्टर ने आमजन के हित में तात्कालिक कार्रवाई कर संकेत दिए हैं कि जनता के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खनूजा पेट्रोल पंप सील करने के संबंध में एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि अभी कलेक्टर के आदेश के बाद पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है इसकी जांच की जाएगी उसके बाद इसका निर्णय किया जाएगा।
