घोषणा को बीते 4 माह लेकिन अभी तक पेकि प्लाट के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री की घोषणा पर शीघ्र हो अमल (कांग्रेस ने उठाया पेकि प्लाट का मुद्दा)

    देवास नगरीय निकाय चुनाव के दौरान देवास आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि देवास शहर में पेकि के प्लाटों पर शीघ्र अनुमति दी जाए इसकी में आज में भरी सभा में घोषणा करता हूं ।।          शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तो यहां तक घोषणा की थी कि आज ही पेकि के प्लाटों की अनुमति दी जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री की आवाज ही आदेश मान जाता है बावजूद आज उनकी घोषणा को 4 माह बीत चुके हैं  अब तक देवास नगर निगम ने पेकि के प्लाटों पर निर्माण की अनुमति जारी नहीं की है । मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा कर हजारों पेकि प्लाट धारकों के वोट अपने पक्ष में करा लीये वही निर्वाचित होने के बाद महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया कि जिस घोषणा के चलते उन्हें वोट मिले और जिन वोटों से  वो विजय हुई है उस उस घोषणा पर अमल करते हुए पेकि के प्लाट पर निर्माण की अनुमति जारी की जाए आज हजारों पेकी प्लाट धारक नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं कि उन्हें घोषणा के अनुरूप मकान बनाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने को लेकर घोषणा तो कर दी लेकिन आदेश आज तक जारी नहीं किये हैं पेटी प्लाटों के संदर्भ में आदेश जारी कराने को लेकर क्षेत्र की विधायक एवं सांसद भी पूरी तरह मौन धारण कर चुके हैं, वही निर्वाचित महापौर और उनकी परिषद के किसी भी पार्षद ने आज तक पेकि  के प्लाटों के संदर्भ में अपनी आवाज नहीं उठाई है । घोषणा के अनुरूप इनके साथ न्याय होना चाहिए और इन्हें भवन बनाने की अनुमति तत्काल दी जाना चाहिए कांग्रेस ने मांग की है कि घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री शीघ्र ही पेकि के प्लाटों के संदर्भ में शासन से आदेश जारी कराएं और पेकि प्लाट धारकों को शीघ्र ही निर्माण की अनुमति जारी करें अन्यथा कांग्रेस को सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी देवास नगर निगम की रहेगी।

You may have missed