जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने 01 सहायक लेखाधिकारी एवं 01पंचायत सचिव को किया निलंबित, 01 सहायक लेखाधिकारी को जिला कार्यालय में किया संलग्न

———– देवास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री प्रकाश सिंह चौहान ने सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ श्री महेश शर्मा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय जांच दल से जांच कराने पर वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाई जाने से श्री महेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी जनपद सोनकच्छ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत देवास के सहायक लेखाधिकारी श्री शेरसिंह की कार्यप्रणाली के संबंध में अधिनस्थों का असंतोष होने से श्री शेरसिंह को जिला पंचायत कार्यालय में संलग्न किया गया। एक अन्य प्रकरण में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही बरतने पर सीईओ बागली के प्रतिवेदन के आधार पर बागली जनपद की ग्राम पंचायत निमनपुर के सचिव श्री प्रकाश चौयल को भी निलंबित किया है।

You may have missed