आजादी के बाद पहली बार सड़क की सौगात देने पहुंचे विधायक तो झूम उठा गांव 4 करोड़ की लागत से बनेगा चुरलाय-जलोदिया-खोकरिया मार्ग

देवास। बुधवार को ग्राम बड़ीचुरलाय में उस समय दीपावली जैसा माहौल निर्मित हो गया, जब रात करीब 8 बजे 4 करोड़ की लागत से बनने वाली बड़ीचुरलाय-खोकरिया-जलोदिया सड़क का भूमिपूजन करने के लिए क्षेत्रीय विधायक व अन्य अतिथि पहुंचे। आजादी के बाद पहली बार बन रही इस सड़क की खुशी न सिर्फ ग्राम बड़ीचुरलाय, खोकरिया व जलोदिया के ग्रामीणों को है, बल्कि आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामवासी खुश दिखाई दे रहे है। माहौल कुछ ऐसा था कि जैसे ही अतिथियों ने गांव में प्रवेश किया धर की हर छत से महिलाओं, बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा की जा रही थी और नीचे घर के पुरुष व नौजवानों द्वारा विधायक की आरती उतारकर श्रीफल भेंट किये जा रहे थे। कुल मिलाकर दीपावली से पहले ही ग्रामीणों ने दीपावली का उत्सव मना लिया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इसी का परिणाम है कि भूमिपूजन कार्यक्रम में आसपास के लगभग 1 हजार ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और विधायक सहित सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सरपंच प्रतिनिधि कुंदनसिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार को ग्राम बड़ीचुरलाय में 4 करोड़ से बनने वाली बड़ीचुरलाय-खोकरिया-जलोदिया सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत बड़ीचुरलाय द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक मनोज चौधरी, पूर्व जिपं अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, भाजपा नेता बहादुर मुकाती, भेरूसिंह उपड़ी, अनिलराजसिंह सिकरवार, भंवरसिंह गौड़, आनंदसिंह ठाकुर, विजयसिंह राजपूत, जगदीश चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात स्वागत भाषण भाजपा के वरिष्ठ नेता नरबतसिंह सिकरवार ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि ग्राम बड़ीचुरलाय व आसपास के गांवों से मुझे हमेशा आशीर्वाद मिलता आ रहा है और सिर्फ यही सड़क नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक सड़क बनाई जाएगी। कार्यक्रम को नरेंद्रसिंह राजपूत, बहादुर मुकाती, अनिल सिकरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनोहरसिंह खोकरिया, बहादुरसिंह जलोदिया, राजेंद्र पाटीदार, अंतरसिंह सिकरवार, अर्जुन पाटीदार, संजय पाटीदार, राजाराम पाटीदार, भगवानसिंह बैस, राजेंद्रसिंह राजपूत, महेश पाटीदार, गोपाल पाटीदार,जीवन सिंह राजपूत खुर्द पिपल्या,लाखन सिंह ठाकुर धर्मेंद्रसिंह राजपूत,, बलराम चौधरी विष्णु मुकाती सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन व सरपंच, उपसरपंच उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरबतसिंह सिकरवार ने किया एवं आभार कुंदनसिंह ठाकुर ने माना

You may have missed