जनता सहकारी साख समिति के नवीन भवन का लोकार्पण

देवास। जनता सहकारी साख समिति के नवीन भवन का लोकार्पण विजयादशमी के अवसर पर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह पवार व भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती व पूर्व मंत्री स्व. तुकोजीराव पवार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष बंटी सोनी, उपाध्यक्ष सोनू ठाकुर आदि ने किया। कार्यक्रम को पूर्व महापौर सुश्री रेखा वर्मा व विक्रमसिंह पवार ने संबोधित करते हुए बैंक की प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रगति पैनल के संयोजक अशोक गोस्वामी, मदनलाल कहार, समता बैंक अध्यक्ष सुमेरसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष पप्पू जोशी, संजय शुक्ला, अनिल सिकरवार, संजय खंडेलवाल, जुगनू गोस्वामी सहित बैंक के मैनेजर, कर्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed