मातृशक्तियों ने बनाई आकर्षक रंगोली सिल्वर क्लब ने 9 दिनों तक किए विभिन्न आयोजन
देवास। सिल्वर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अपने 36वें वर्ष में नवरात्रि के 9 दिनों तक विभिन्न आयोजन किए गए। इनमें मटकी फोड़, चेयर रेस, गुब्बारे फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए। शहर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या ने माहौल धर्ममय बना दिया। वहीं नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। समिति की महिला सदस्यों ने इस अवसर पर भारत माता की रंगोली बनाई। इन मातृशक्तियों को प्रोत्साहित करने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कला गुरु राजकुमार चंदन पहुंचे। उन्होंने रंगोली की प्रशंसा करते हुए मातृशक्तियों को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। दशहरे के दिन माता को छप्पन भोग लगाया तथा विशाल रावण का दहन किया गया। इसके पूर्व रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। इसी के साथ 9 दिनों तक हुए आयोजनों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट किए गए।
