पूर्व मंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देवास। अपने जन्मदिन पर स्वागत और अपार की जगह कॉपी पुस्तक उपहार में लेकर उनको वर्ष भर जरूरतमंदों को बांटने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी का सेवा कार्य सतत जारी है जिले के ग्राम श्यामपुरा पो. पांडू तालाब में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व लोक गायक तारा सिंह डोडवे का जन्म दिवस मनाया गया। इस श्री डोडवे द्वारा व पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी द्वारा विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन भी हुआ। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 लोगों ने शुगर की जाँच कराई। शिविर में डॉ. धीरपसिंह चौहान, डॉ. नारायण पसाया, फार्मासिस्ट अनिल परमार के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शिक्षामंत्री दीपक जोशी सम्पूर्ण समय उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाजपा उदयनगर नगर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ जीवन सिंह दांगी, भाजपा कोषाध्यक्ष आनन्द जैन, जामसिंह सोलंकी, दिवडिय़ा सरपंच बादल मुजाल्दे जी, सीतापुरी सरपंच तुकाराम परिहार, पूर्व सरपंच मायाराम नरगावे, स्थानीय ग्राम श्यामपुरा सरपंच, हुकम गेहलोद, स्थानीय घरकिया सिसोदया, रामसिंह बामणिया, जगदीश सिसोदिया, महेश सोलंकी आदि वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे।
